लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida Flats: नोएडा अथॉरिटी की लिस्ट ने बढ़ाई फ्लैट खरीदारों की टेंशन, सुपरटेक वाले सबसे ज्यादा परेशान, जानें मामला

Noida Flats: नोएडा अथॉरिटी की लिस्ट ने बढ़ाई फ्लैट खरीदारों की टेंशन, सुपरटेक वाले सबसे ज्यादा परेशान, जानें मामला

Noida News: नोएडा अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर कुल 115 प्रोजेक्ट की लिस्ट अपडेट की थी. जिसमें कुल 15 प्रोजेक्ट NCLT (National Company Law Tribunal) में चला गया है.

फ्लैट खरीददार

फ्लैट खरीददार

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

NOIDA नोएडा: जिला गौतमबुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है. लोग यहां नौकरी पेशा वाले अधिक हैं. लोगों ने नोएडा (Noida) ग्रेटर नोएडा में घर खरीदा, लेकिन लोग यहां ठगी के शिकार हो गए. नोएडा अथॉरिटी ने बीते दिनों एक लिस्ट जारी की थी, जिसके अनुसार नोएडा में बड़े बिल्डर दिवालिया हो रहे हैं या बिल्डर पर नोएडा अथॉरिटी का इतना बकाया है कि फ्लैट खरीददार अब और डर गए हैं. खास तौर से सुपरटेक (Supertech) के खरीददार. उनका कहना है कि इतना पैसा कभी बिल्डर ऑथोरिटी को दे भी नहीं पाएगा. कितना किसका बकाया है चलिये जानते हैं विस्तार से.

नोएडा अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट पर कुल 115 प्रोजेक्ट की लिस्ट अपडेट की थी. जिसमें कुल 15 प्रोजेक्ट NCLT (National Company Law Tribunal) में चला गया है. इनमें सुपरटेक लिमिटेड विथ इंकलुड, अजनारा इंडिया लिमिटेड, ग्रेनाईट गेट लिमिटेड, आईवीआरसीएल, शुभकामना बिल्डटेक, लोजिक्स सिटी,थ्री प्रोजेक्ट, टुडे होम्स,सुपरटेक लिमिटेड, जीएसएस प्रोकोन, ओपुलेंट, हिसिएंडा, लोजिक्स इंफ़्रा, डोसिले शामिल है.

सबसे ज्यादा सुपरटेक का बकाया
नोएडा अथॉरिटी ने जो लिस्ट जारी की है. इन सबमें सबसे ज्यादा सुपरटेक का ही बकाया नोएडा अथॉरिटी को देना है. नोएडा अथॉरिटी के वेबसाइट के अनुसार सुपरटेक लिमिटेड विथ इंकलुड पर 676.64 करोड़ रुपये बकाया है. सुपरटेक लिमिटेड पर 121.06 करोड़ बकाया है. सुपरटेक इकोविलेज2 के खरीदार पारोमिता बनर्जी बताती हैं कि इतना बकाया राशि है. कब तक यह पैसा बिल्डर चुकाएगा? कब तक हमारा घर हमें मिलेगा पता नहीं चल रहा है. इकोविलेज 2 पहले ही दीवालिया प्रक्रिया में है ऐसा लगता है बाकी के प्रोजेक्ट भी फंस जाएंगे. राज दीक्षित बताते हैं कि हम पिछ्ले दो साल से घर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन घर मिलता दिखाई नहीं दे रहा है. अब इतना बकाया पता चला है अब क्या होगा पता नहीं.


.

Tags: Greater noida news, Multi-storeyed flats, Noida Authority, Noida news, Noida Police, UP news

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 07:30 IST
अधिक पढ़ें