लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida Flat Buyers: नोएडा में फ्लैट बुक करने वाले अब मांग रहे इच्छा-मृत्यु, जानिए आखिर ऐसा क्यों?

Noida Flat Buyers: नोएडा में फ्लैट बुक करने वाले अब मांग रहे इच्छा-मृत्यु, जानिए आखिर ऐसा क्यों?

नोएडा में हजारों फ्लैट बुक करने वाले लोग परेशान है. कुछ लोग राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है, आखिर क्या हुआ ऐसा इन घर खरीददारों के साथ?

आदित्य कुमारनोएडा: शहर को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है. एनसीआर में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नोएडा सबसे पहली पसंद होती है. लेकिन यहीं के कुछ लोगों ने घर तो खरीदा लेकिन इसके बाद वह और परेशान हो गए. अब ये लोग राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है. आखिर क्या हुआ ऐसा इन घर खरीददारों के साथ?

सपना था घर का, कर्ज भी लिया पर आशियाना भी नहीं मिलाप्रमिता बनर्जी बताती हैं कि हमने लगभग पांच साल पहले घर बुक किया था. लेकिन बिल्डर ने घर नहीं दिया. दो साल पहले मुझे घर मिल जाना था. आजकल करते-करते सालों बीत गए. अंत में हमने कहा कि हमारा बुकिंग वाला पैसा वापस कर दो. तो वहीं बिल्डर ने कहा कि हमारे यहां की यह पॉलिसी नहीं है. आपको हम दूसरे जगह फ्लैट देंगे. लेकिन आपको पैसा और देना होगा. मैंने गहने बेचकर 80 प्रतिशत पैसा लगभग 40 लाख बिल्डर को दिया लेकिन घर नहीं मिला.

अब ऐसी स्थिति है कि लोन सिर पर है, छोटी बेटी है और पति का देहांत हो चुका है. ऐसे में मैं चाहती हूं कि, हमें इच्छा मृत्यु से दिया जाए. धीरे-धीरे मरने से अच्छा है कि एक बार में ही मर जाए. हमारे साथ जैसे 4000 लोग है जो हमारे संपर्क में हैं और न जाने कितने होंगे.

घर बेचकर खरीदा था घर
कामिनी पाठक की उम्र 60 साल के लगभग होगी, वो बताती हैं कि हमारे पास दो रूम का घर था. लेकिन हमें बड़े घर की जरूरत थी. बिल्डर ने हमें घर के बदले घर देने का प्रलोभन दिया और हमने घर बेच दिया. अब अपना घर भी हाथ से गया और नया घर भी नहीं मिला. ज्योति बताती हैं कि मेरे पति बीमार हो गए, कमाई जितनी है उससे ज्यादा ईएमआई और घर का रेंट जा रहा है. इससे अच्छा होता कि मर जाते दो साल से फजीहत झेलनी पड़ रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Greater noida news, Noida news, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 11:37 IST