लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida News: मजबूत नेशनल प्लेयर देने वाले इस स्कूल की बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर, पढ़ें नोएडा की यह कहानी

Noida News: मजबूत नेशनल प्लेयर देने वाले इस स्कूल की बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर, पढ़ें नोएडा की यह कहानी

Noida News: बीते दिनों नोएडा के सेक्टर-35 के मोरना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत से प्लास्टर भरभरा कर गिर गया था. गनीमत रही कि उस वक्त बच्चों की प्रार्थना चल रही थी, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. कक्षा एक से आठवीं तक की स्कूल की हालत बेहद दयनीय है. दीवारें ढह रही हैं, प्लास्टर गिर रहा है. वो भी ऐसे स्कूल की जहां से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकले हैं.

रिपोर्ट- आदित्य कुमार

नोएडा. नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है. यह शहर सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली से नहीं जोड़ता है बल्कि यह लोगों को विकास से भी जोड़ता है. इतना ही नहीं नोएडा को शिक्षा का शहर भी कहा जाता है, लेकिन शिक्षा के शहर नोएडा सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव के कक्षा एक से आठवीं तक की स्कूल की हालत बेहद दयनीय है. दीवारें ढह रही हैं, प्लास्टर गिर रहा है. वो भी ऐसे स्कूल की जहां से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकले हैं.

बीते दिनों सेक्टर-35 के मोरना स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत से प्लास्टर भरभरा कर गिर गया था. गनीमत रही कि उस वक्त बच्चों की प्रार्थना चल रही थी, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. बावजूद इसके पूरे मामले को लेकर शासन-प्रशासन तक के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.

1965 में बनाई थी स्कूल की इमारत
न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए स्कूल की प्रभारी मीनाक्षी सेंगर बताती हैं कि स्कूल की इमारत 1965 में बनाई गई थी. पुरानी होने के कारण इमारत जर्जर हो चुकी है. एक साल से हम बीएसए ऑफिस के माध्यम से अथॉरिटी से इमारत बनाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही कहती हैं कि इस स्कूल में 1200 बच्चे हैं और 19 शिक्षक हैं, सबकी जान को खतरा है.

गिरने की कगार पर है इमारत
वहीं, स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य राजकुमार बताते हैं कि इस स्कूल की इमारत कभी भी गिर सकती है. अभी गुरुवार ( पिछले सप्‍ताह) को छत का प्लास्टर गिर गया. भीतर का सरिया दिख रहा है. जिसे देख कोई भी कह सकता है कि इमारत तोड़ने लायक हो चुकी है. हालांकि हमने बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) और नोएडा अथॉरिटी (Noida authority) सबको चिट्ठी लिखी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

कई प्रतिभाओं को पाल रहा स्कूल
स्कूल की प्रभारी मीनाक्षी सेंगर बताती हैं कि यहां कक्षा 6 में पढ़ने वाली बच्ची ममता का 2022 में प्रदेश स्तर के हॉकी में चयन हो चुका है. अब वो गोरखपुर में प्रशिक्षण ले रही है. नेहा का भी साथ में चयन हुआ है. ममता तो राष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्‍ज मेडल भी जिमनास्टिक में जीत चुकी है.

जानिए अधिकारियों का क्या कहना है
इस मसले पर बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी का कहना है कि हमने इसको बनाने के लिए कई बार नोएडा अथॉरिटी को चिट्ठी लिखी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है. स्कूल में भी पत्राचार किए गए थे कि बच्चों को उस जर्जर मकान में नहीं पढ़ाया जाए, फिर भी पढ़ाया जा रहा है. हम इस मामले को देख रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Government School, Noida Authority, Noida news, UP news

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 16:11 IST