लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

डेढ़ महीने में 4 अरब का ट्रांजेक्शन, दुबई से ऑपरेट हो रहे इंटरनेशनल गेमिंग साइट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

डेढ़ महीने में 4 अरब का ट्रांजेक्शन, दुबई से ऑपरेट हो रहे इंटरनेशनल गेमिंग साइट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

International Gaming Site: पुलिस के मुताबिक इस इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग का संचालन का मास्टर माइंड सौरभ लठ्‌ठा है. ये अभी दुबई में है. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ईडी भी लगी हुई है. ये इंडिया नहीं आता.

नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल गेमिंग साइट का भंडाफोड़ किया है

नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल गेमिंग साइट का भंडाफोड़ किया है

नोएडा. नोएडा पुलिस ने एक इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट (महादेव गेमिंग एप) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने डेढ़ माह में करीब 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किए हैं. इनका सरगना दुबई से बैठकर यहां गेमिंग को आपरेट कर रहा था. पुलिस इस मामले में ईडी से संपर्क करेगी. उन्हें दस्तावेज मुहैया कराएगी. इनके पास से झांसी नंबर की दो लग्जरी कार भी बरामद की गई है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-108 में एक फ्लैट में रहकर ये ऑनलाइन गेम ऑपरेट हो रहा था. पुलिस को अब तक 60 के करीब एकाउंट मिले हैं. इनके पास से 100 मोबाइल फोन, लैपटॉप , इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड, सिम बरामद और इन खातों में जमा करीब डेढ़ करोड़ रुपए को सीज किया गया है. इनकी पहचान तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहु, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, आकाश तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोशी और दीपक है.

इसमें 14 आरोपी झांसी और एक लखनऊ और एक जालौन से गिरफ्तार किया है. दुबई में बैठा सरगना इस इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग का संचालन का मास्टर माइंड सौरभ लठ्‌ठा है. ये अभी दुबई में है. वहीं से ये वाट्सएप कॉल के जरिए इन लोगों से जुड़ता था और ऑनलाइन की ट्रेनिंग देता था. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ईडी भी लगी हुई है. ये इंडिया नहीं आता. पकड़े गए सभी आरोपी इसी के लिए काम करते हैं. इसमें नौ और भी शामिल हैं जिनकी लिस्टिंग की गई है. इन सभी को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इनके पास से चेक बुक, पासपोर्ट बरामद हुए हैं.

इस मामले में नोएडा पुलिस ईडी और एनआईए से संपर्क करने जा रही है. दरअसल ये मामला ऑन लाइन बेटिंग गेम के साथ मनी लॉर्डिंग का भी हो सकता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन लोगों ने महज डेढ़ महीने में 400 करोड़ के ट्रांजेक्शन किए हैं. ट्रांजेक्शन फ्लोट के चलते ही इनको पकड़ा जा सका. ये काफी लंबे समय से सक्रिय थे. पुलिस ने इन पर 420, 467,468, 469, 471, 120B, 66 IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 18:48 IST