लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Noida News: नोएडा के लिए शादी क्यों बन रही मुसीबत? ऑफिस और मार्केट जाना भी मुश्किल

Noida News: नोएडा के लिए शादी क्यों बन रही मुसीबत? ऑफिस और मार्केट जाना भी मुश्किल

Noida traffic jam: दरअसल शादियों का सीजन शुरू है, ऐसे में सभी बारातघर और बैंक्वेट हॉल फुल चल रहे हैं. लेकिन बारातियों के कारण नोएडा की सड़के ट्रैफिक से जूझ रहीं है.

Traffic in Noida 

Traffic in Noida 

रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा

वैसे तो शादी सभी के लिए सात जन्मों का जीनवसाथी से मिलाने वाली होती है, लेकिन वही शादी किसी व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन जाए तो हैरान करने वाली बात हो जाती है. दरअसल शादियों का सीजन शुरू है, ऐसे में सभी बारातघर और बैंक्वेट हॉल फुल चल रहे हैं. लेकिन बारातियों के कारण नोएडा की सड़कें ट्रैफिक से जूझ रही हैं.

बीते हफ्ते सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से लेकर परथाला गोलचक्कर तक (लगभग पांच किलोमीटर) ट्रैफिक जाम रहा. कारण था सड़क किनारे बारातियों की खड़ी गाड़ियां. सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पास भी एक बैंक्वेट हॉल है और सेक्टर 73 में भी दोनो में गुरुवार की रात शादी थी. जिस कारण बारातियों की गाड़ियां सड़क किनारे ही खड़ी थी.

पांच किलोमीटर लंबा जाम उसी का नतीजा था. हरी राम सराफाबाद गांव में रहते है, वो सेक्टर 18 में काम करते हैं. वो बताते है कि मेरा घर दो सौ मीटर की दूरी पर था लेकिन लंबा जाम लगने के कारण कूझे घर पहुंचने में ढाई घंटे लग गए. वो बताते है कि इन बैंक्वेट हॉल में शादियां थी, इनकी गाड़ियां सड़क किनारे ही खड़ी थी. अगर उनके यहां पार्किंग होती तो इस तरह की समस्या नहीं होती. आए दिन यह जाम लगता रहता है.

जानिए क्या है ट्रैफिक पुलिस का जवाबरजनीश सेक्टर-122 में रहते हैं. वो बताते है कि सेक्टर-52 से परथाला तक जाम लगा हुआ था. ब्रिज बन रहा है इस कारण तो परथाला चौक पर जाम लगना तो तय है अब इन बारातियों की गाड़ी के कारण भी घंटों में जाम में फंसा रहा. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि उन दोनों जगह पर ट्रैफिक जाम की सूचना मिली थी. हमने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा था. अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का चालान काटा जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Noida news, Up news in hindi

FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 07:38 IST