रिपोर्ट-: सय्यद कयम रजा
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मामूली बात को लेकर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया. दोनों के बीच हुए झगड़े की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल ये पूरा मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहे का है. जहां के निवासी अभिषेक गुप्ता की पड़ोस में रहने वाले रामदेव और जयदेव के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आपस में काफी देर तक कहासुनी होती रही, इसके बाद मामले शांत होने पर अभिषेक गुप्ता अपने दुकान में आकर बैठ गया.
दुकान में घुसकर मारपीटइसी बीच रामदेव और जयदेव दोनों उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगते हैं. अभिषेक गुप्ता के साथ मारपीट करने का पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित अभिषेक गुप्ता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बरखेड़ा थाने तहरीर दे दी है. जिसके बाद थाना इंचार्ज उदयवीर सिंह ने रामदेव और जयदेव के खिलाफ धारा- 452, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पुलिस मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi