पीलीभीत: अपने गोद लिए 28 गांव तक हर सुविधा मुहैया कराऊंगी: मेनका गांधी
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को ग्राम मैनाकोट, पत्ताबोझी, ककरौआ, चतीपुर, श्रीनगर, गोविंदपुर व मटेहना गांव में पहुंचकर केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व बखान किया.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी अपने पीलीभीत दौरे पर हैं. इस दौरान मेनका ने पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बखान करते हुए कहा कि वह हर गांव को विकसित करना चाहते हैं. यही कारण है कि उनके द्वारा लिए गए देश भर में 21 हजार गांव गोद लिए गए हैं. मेनका ने कहा कि इसी क्रम में उन्होंने भी पीलीभीत के 28 गांव चयनित किए हैं.

मेनका ने कहा कि उनके द्वारा गोद लिए हुए 28 गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामवासियों तक पहुंचा रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने रविवार को ग्राम मैनाकोट, पत्ताबोझी, ककरौआ, चतीपुर, श्रीनगर, गोविंदपुर व मटेहना गांव में पहुंचकर केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व बखान किया.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योजनाओं से वंचित गांवो में विद्युतीकरण, मुफ्त बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय, मुद्रा लोन, कृषि बीमा, जनधन और जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्र धनुष, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, स्वच्छ पेयजल आदि सभी जरूरी सुविधाएं लोगो को मिलें, इसके लिए वह प्रयासरत हैं.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनसमस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों से उनका तत्काल निस्तारण भी कराया. साथ ही मेनका गांधी ने गैस व बिजली के मुफ्त कनेक्शन भी वितरित किये. इस दौरान डीडीओ सुशील कुमार उपाध्याय, डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे.

