रिपोर्ट: सौरभ वर्मा
रायबरेली. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और अपने साथ अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. इन महिलाओं को सरकार स्वयं सहायता समूह से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने वाली राष्ट्रीय लखपति दीदी योजना शुरू की गई है.
साहब! मैं जिंदा हूं... पेंशन बंद हुई तो डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंची वृद्धा
हरियाणा: पटवारखानों पर ताला, रिकॉर्ड में गड़बड़झाला, रेड में खुली पोल
पिछड़े कमजोर लोगों को मिलेगी मुफ्त विधिक सहायता, इस दिन को पहुंचे अपने प्रखंड
अगर आपके भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या तो इन अफसरों को मिलाएं फोन, होगा तुरंत समाधान
इस योजना के तहत इन महिलाओं को जोड़कर इनकी आय को हजारों से बढ़ाकर लाखों में पहुंचाने की तैयारी है. वहीं जिला मिशन प्रबंधक शैलेश तिवारी के अनुसार, महिलाओं को योजनाओं की जानकारी और आय बढ़ाने के लिए लखपति दीदी ऐप से जोड़ा जाएगा. एन आर एल एम की ओर से जिले में शुरुआत भी कर दी गई है. इससे जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही अपना और अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकेंगी. साथ ही स्वयं सहायता समूह में शामिल होने वाली महिलाओं को स्वरोजगार के साथ उत्तम स्थापना के लिए भी प्रेरित किया जाएगा. उनकी राह में आर्थिक संकट अरोड़ा ना बने इसके लिए बैंकों से वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई जाएगी.
योग्यता के अनुसार होगा कार्य निर्धारित
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार बिजली सखी, मनरेगा मेट, बीसी सखी, बैंक सखी से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. रायबरेली जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 988 ग्राम पंचायतों में 70 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं. जिन्हें लखपति दीदी ऐप के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत जोड़कर उनकी आय को लाखों में पहुंचाने के कार्य किया जा रहा है.
इस ऐप पर मिलेगी जानकारी
इस योजना की जानकारी के लिए महिलाओं को लखपति दीदी ऐप से जोड़ा जाएगा. एन आर एल एम की ओर से जनपद में शुरुआत कर दी गई है. जिला और ब्लाक मिशन प्रबंधकों को समूह की सदस्यों को जोड़ने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. इसके माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की योजना का लाभ पात्र लोगों को मिल सकेगा.
आत्म निर्भर बनने के साथ ही लघु उद्योगों से जुड़ेंगी महिलाएं
जिला मिशन प्रबंधक रायबरेली शैलेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को लखपति दीदी ऐप के माध्यम से जोड़ा जाएगा और उन्हें उद्यम शुरू करने का मौका मिलेगा. साथ ही कार्य और क्षेत्र में मांग के अनुसार संबंधित उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक से आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 6 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह हैं. जिनमें करीब 70 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं. लखपति दीदी योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक रूप से मजबूत करना है.
.
Tags: Latest hindi news, Raebareli News, UP news