रिपोर्ट – निखिल त्यागी
सहारनपुर. जिले के देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी युवा रवि ठाकुर की वर्ष 2023 में जैवलिन थ्रो खेल में तीसरी रैंक आई है. दुबई में आयोजित वर्ल्ड एथलीट प्रतियोगिता में रवि ठाकुर ने सिल्वर पदक जीतकर विश्व स्तर पर जनपद में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में दुनिया के करीब 100 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया था. जिसमें रवि ठाकुर ने भारत के लिए सिल्वर पदक जीता. इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जापान और ब्रॉन्ज मेडल कजाकिस्तान को मिला है.
एथलीट रवि ठाकुर ने बताया कि 2016 में उन्होंने बांदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और तब से ही वह एक एथलीट के तौर पर तैयारी कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद रवि ने दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में एडमिशन लिया. जहां दोर्णाचार्य अवार्ड विजेता कोच सत्यपाल सिंह से 2019 तक कोचिंग ली. इस दौरान रवि ने 400 मीटर की एक प्रतियोगिता में मेडल जीता.
पेरिस में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी
रवि ने बताया कि 2019 में मुझे लगा कि मैं जेवलिन थ्रो में अच्छा कर सकता हूं, इसलिए तब से मैं पेरिस में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जैवलिन थ्रो की तैयारी कर रहा हूं. सहारनपुर के इतिहास में पहला विश्व स्तर का मेडल रवि ठाकुर ने प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले जनपद में किसी खिलाड़ी ने भी इस क्षेत्र में कोई मैडल विश्व स्तर पर नहीं जीता है.
बचपन से ही खेलने का शौक
रवि ठाकुर ने बताया कि 2010 में एक हादसे के दौरान उन्होंने अपना बाया हाथ खो दिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हमेशा सकारात्मक रूप से यही सोचा कि मुझे खेल के क्षेत्र में कुछ बड़ा काम करना है. जिससे मैं अपने देश-प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर सकूं. उन्होंने बताया कि मुझे बचपन से ही खेलने का शौक था, जिसकी शुरुआत पढ़ाई के दौरान कबड्डी से हुई थी और आज जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा हूं.
महाराणा प्रताप को रोल मॉडल मानते हैं रवि
जनपद के राणखण्डी गांव के छोटे से किसान के बेटे रवि ठाकुर जैवलिन थ्रो खेल में अपना जौहर दिखा रहे हैं. एथलीट रवि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को अपना रोल मॉडल मानते हैं. उन्होंने बताया कि क्योंकि महाराणा प्रताप भी भला चलाते थे, इसलिए मैं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से इंस्पायर होकर जैवलिन थ्रो के क्षेत्र में आया हूं. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करें और देश व प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करें.
.
Tags: Latest hindi news, Saharanpur Big News, UP news