रिपोर्ट: निखिल त्यागी
सहारनपुरः सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजना चला रही है. स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को रोजगार व स्वरोजगार योजना द्वारा भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर कुछ महिलाओं ने अपना खुद का रोजगार शुरू कर दिया है. सहारनपुर में प्रेरणा स्तरीय समिति के तत्वाधान में डूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार आत्मनिर्भरता बनने के लिए चलाई गई. योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया.
परियोजना अधिकारी रजनी पुंडीर ने बताया कि डूडा द्वारा आयोजित प्रेरणा स्तरीय समिति के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को सरकार की योजनाओं के विषय में बताना, योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले लाभ तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया कि समूह से जुड़ी बहनों को रोजगार दिलाना तथा सरकार की योजनाओं के विषय में बताया गया. रजनी पुंडीर ने बताया कि स्वयं सहायता समूह में सरकार द्वारा जारी योजनाओं के अंतर्गत परिवार में बेटी के जन्म, वृद्धा पेंशन, पढ़ाई, विधवा पेंशन आदि के विषय मे बताया गया.
महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई
महिला कार्यकर्ता मानसी चौधरी ने बताया कि प्रेरणा स्तरीय समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई. बताया कि समूह गठन के बाद समूह से जुड़ी महिलाओं को इन कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है तथा स्वरोजगार के लिए दी गई. योजनाओं के विषय में बारीकी से समझाया जाता है. मानसी चौधरी ने बताया कि जिले के प्रत्येक क्षेत्र में समय-समय पर समिति द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम होने के बाद भी सैकड़ों महिलाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में प्रति भाग लिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की आत्मनिर्भरता योजना के प्रति महिलाएं जागरूक हो रही हैं.
समूह में जुड़ कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
मानसी चौधरी ने बताया कि सरकार की आत्मनिर्भर योजना की मासिक बैठक में जो महिलाएं उपस्थित नहीं हो पाती, उनके लिए प्रत्येक क्षेत्र में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जो महिलाएं खुद अकेले कोई काम नहीं कर सकतीं, स्वयं सहायता समूह में जुड़ कर उन महिलाओं को बहुत सारा लाभ मिल रहा है और कुछ महिलाएं अपना स्वरोजगार खड़ा कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की आत्मनिर्भर योजना से प्रेरित होकर महिलाएं स्वयं सहायता समूह के गठन में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
प्रशिक्षण शिविर का महिलाओं को मिल रहा लाभ
स्वयं सहायता समूह से जुड़ी पूजा ने बताया कि प्रेरणा स्तरीय समिति के तत्वाधान में डूडा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का महिलाओं को बहुत लाभ मिल रहा है. जिन महिलाओं के मन में स्वरोजगार करने की इच्छा थी, सरकार की इस योजना ने उन्हें प्रेरित किया है और महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर स्वयं सहायता समूह गठन कर अपना स्वरोजगार के लिए काम करना शुरू कर दिया है. पूजा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई केंद्र आदि कार्य महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं.
.
Tags: Employment News, Saharanpur news, UP news