संभल. यूपी के संभल के समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी को चेतावनी दी है. यहां पर संभल-2024 से पहले ही सियासी बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. शफीकुर्रहमान बर्क के बाद अब संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने बीजेपी पर हमला बोला है. विधायक ने कहा कि टैरर पैदा करने के लिए अखिलेश यादव की सुरक्षा हटाई गई है. अखिलेश की सुरक्षा का जिम्मा लेते हुए विधायक ने चेतावनी दी है कि सत्ता स्थाई नहीं है. पचास साल बाद कांग्रेस चली गई. बीजेपी कोई ऐसा काम न करे, जिससे कल को बीजेपी को परेशानी हो.
विधायक की ये चेतावनी अखिलेश यादव की सुरक्षा हटाने को लेकर किए गए सवाल के बाद सामने आई है. सदर विधायक ने कहा कि बीजेपी हवाई अड्डा रेलवे को बेच रही है. बीएसएनल को बेच रही है, कहां गई अर्थव्यवस्था? इन बातों से 2024 में बीजेपी की सरकार नहीं आएगी. सपा की 50 सीटें आएंगी, जिससे सरकार थरथर कांप रही है.
मुगल गार्डन के नाम पर कहा कि मुगलगार्डन नाम ठीक नहीं था तो कोई और नाम रख लेते, जिसे जनता एक्सेप्ट कर लेती.राजनीति, अर्थनीति और नए नामकरण समेत सभी मुद्दों पर विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए 2024 में बीजेपी की सरकार जाने का दावा किया है.
रामचरित मानस विवाद से अलग हुए विधायक
रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर विधायक ने कहा कि वे ना अपने धर्म में किसी का दखल चाहते हैं और न किसी के धर्म में दखल करेंगे.उन्होंने पूरे विवाद से खुद को अलग करते हुए धर्म के संबंध में अपनी सोच का साफ साफ बता दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Samajwadi party, Up news live today