रिपोर्ट- रवि पांडेय
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 5 वर्ष के मासूम का अपहरण और उसकी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हत्या का आरोप क्षेत्र के ही 20 साल के युवक पर लगा है. जिसने मासूम का अपहरण किया और उसके बाद उसकी गला घोंट के हत्या कर दी. सीसीटीवी के मदद से हत्या के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है. वहीं इलाके और परिवार के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
मृत मासूम बच्चे का नाम अबू इस्माईल है. जो कि वाराणसी में जैतपुरा इलाके का रहने वाला था. शनिवार शाम वो अपने चाचा के साथ पास में ही स्थित मैदान में घूमने गया था. जहां से वो लापता हो गया. काफी ढूंढने के बाद जब अबु नहीं मिला तो तो अबु के चाचा को लगा कि वह घर चला गया होगा. ऐसे में जब उसके चाचा घर पहुंचे तो पता चला कि अबु अभी तक घर नहीं पहुचा. परिवार वाले सभी मिलकर अबू को ढूंढना शुरू किए लेकिन अबू नही मिला. तब अबू के पिता ने जैतपुरा थाने में अपने बच्चे के लापता होने की तहरीर दी. जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के अपहरण और हत्या होने की आशंका जताई.
थर्माकोल के डिब्बे में मिला मासूम का शव
परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अपहरण के दूसरे दिन सुबह चौका घाट स्थित सिनेमा घर के पीछे एक थर्माकोल के डिब्बे में शव मिलाॉ. शव की शिनाख्त कराने पर पता चला कि शव लापता मासूम अबू इस्माइल का है. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
सीसीटीवी से खुला राज
पुलिस ने रविवार सुबह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. एक-एक कर सभी कैमरों को देखा गया तो संदिग्ध का सुराग मिला. कैमरे में देखा गया कि एक युवक अबू को अपने साथ ले जा रहा है. पुलिस हरकत में आकर युवक की तलाश करती है तो पता चलता है कि युवक क्षेत्र का ही रहने वाला शाहिद जमाल था. पुलिस ने शाहिद की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के पीछे क्या कारण?
पुलिस ने जब शाहिद से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात 9 बजे अबु को रास्ते से उठाया और गला घोंट कर हत्या करने के बाद थर्माकोल में लाश रख कर सिनेमा घर के फेंक दिया. इस मामले में एसीपी चेतगंज शिवा सिंह ने बताया कि शाहिद ने हत्या की बात कबूल कर ली है. हालांकि हत्या के पीछे क्या कारण है इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. मासूम अबु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Kidnapping Case, Up crime news, UP news, Varanasi news, Varanasi Police