लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सामने आया आखिरी स्टेटस, इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'देखेंगे तेरी राह...'

Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का सामने आया आखिरी स्टेटस, इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'देखेंगे तेरी राह...'

Varanasi News: एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया की इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है. उनके परिवार के लोग भी मुंबई से वाराणसी आ गए है और आज आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम भी होगा.

आकांक्षा दुबे का आखरी स्टेटस भी उठा रहा सवाल

आकांक्षा दुबे का आखरी स्टेटस भी उठा रहा सवाल

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

Akanksha Dubey Suicide/वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Actress Aakanksha Dubey) के मौत की खबर से सनसनी मची है. आकांक्षा ने सुसाइड किया या किसी ने उन्हें मार दिया ये अभी भी गुत्थी बनी हुई है. होटल के जिस कमरें में आकांक्षा का शव फंदे से लटकता मिला और वहां जैसी तस्वीर दिखी वो आत्महत्या नहीं बल्कि कुछ और ही इशारा करती है. हालांकि पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया की इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है. उनके परिवार के लोग भी मुंबई से वाराणसी आ गए है और आज आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम भी होगा.

रविवार की सुबह इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे मर फंदे के सहारे अकांक्षा का शव लटका दिखा. वो बेड पर बैठी रही. इस दौरान कमरे से खुली शराब की बोतल और अन्य चींजे भी मिली. इसके अलावा घटना के 23 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी जिसमे उन्होंने एक दुःख भरी शायरी भी पोस्ट किया था. इस शायरी में ‘राह देखेंगे तेरी चाहे जमाना लग जाए,या तो आ जाए तू या हम ही ठिकाने लग जाए.’ की बात कही गई थी.

आज होगा पोस्टमार्टम
इस पूरे मामले को पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाइड ही मान रही है. लेकिन जैसे सबूत और गवाह सामने आ रहे है वो कुछ और ही इशारा कर रही है. एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया की इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है. उनके परिवार के लोग भी मुंबई से वाराणसी आ गए है और आज आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम भी होगा.

बर्थडे से रात 2 बजे लौटी थी वापस
बता दें कि शनिवार की रात आकांक्षा दुबे एक बर्थडे पार्टी में भी गई थी.रात करीब 2 बजे वो पार्टी से वापस होटल लौंटी. इस दौरान उनके साथ कोई युवक भी था. जानकारी के मुताबिक, ये युवक करीब 17 मिनट उनके साथ रहा. इस दौरान क्या हुआ ये जांच का विषय है. लेकिन इसी के बाद एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अपने इंस्टा अकाउंट पर लाइव भी आई और वो फुट- फुटकर रोती दिखी. इंस्टा पर आकांक्षा रोने का वीडियो उनके कई फैंस ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिस कपड़े में अकांक्षा लाइव थी उसी कपड़े में सुबह फंदे से लटकता उनका शव मिला.

.

Tags: Bhojpuri Actress, Suicide Case, UP news, Varanasi news, Varanasi Police

FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 11:59 IST
अधिक पढ़ें