अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में सोमेंद्र होटल के कमरे में अकांक्षा ने बीते शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को सुसाइड कर लिया था. खुदकुशी से ठीक पहले आकांक्षा देर रात लगभग 1.50 बजे आखिरी बार ब्लू जीन्स और काले रंग के टॉप में होटल के बाहर नजर आई थी. इस दौरान उनके साथ संदीप नाम का एक युवक भी दिखा था. होटल के सीसीटीवी फुटेज से आकांक्षा की यह अंतिम तस्वीर अब सामने आई है.
पुलिस के मुताबिक, संदीप नाम का यह शख्स आकांक्षा दुबे को बर्थडे पार्टी के बाद होटल छोड़ने आया था. इस दौरान होटल के कमरे में संदीप आकांक्षा के साथ लगभग 17 मिनट तक रुका था. वहीं, यह सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद अब आकांक्षा की मां मधु दुबे सवाल उठा रही हैं कि आखिर पुलिस ने संदीप को क्यों छोड़ दिया.
सुसाइड से पहले फूट-फूट कर रोने लगी आकांक्षा दुबे
अकांक्षा के कमरे से जैसे ही संदीप बाहर गया उसके बाद वो इंस्टाग्राम पर लाइव आई और फूट-फूट कर रोने लगी. इसके कुछ समय बाद उसने कमरे को बंद कर पंखे से फांसी लगा ली. अगले दिन यानी 26 मार्च की सुबह जब यह पता चला तो हड़कंप मच गया.
अकांक्षा की मां मधु दुबे ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में अब लापरवाही कर रही है. पहले पुलिस ने संदीप को छोड़ दिया और अब समर सिंह व संजय सिंह की गिरफ्तारी भी नहीं कर रही. वहीं, इस मामले में सारनाथ एसीपी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि जांच जारी है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही हैं.
.
Tags: Akanksha Dubey, Bhojpuri Actress, Up news in hindi, Varanasi news, Women suicide