रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: बीएचयू (BHU) में ब्लाइंड स्टूडेंट्स से बदसलूकी का मामला सामने आया है. साथी छात्रा से छेड़छाड़ के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी की जमानत से नाराज ब्लाइंड स्टूडेंट्स बीते शुक्रवार से धरने पर बैठे हैं. रविवार की शाम धरने पर बैठे छात्रों से विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने जमकर बदसलूकी की. धरने पर बैठे ब्लाइंड स्टूडेंट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने पहले धरने नाराज छात्रा से माइक छीना फिर बहस शुरू हुई तो सुरक्षाकर्मियों ने ब्लाइंड स्टूडेंट्स का हाथ भी मरोड़ दिया.
वीसी आवास के बाहर हुए बदसलूकी के बाद हंगामे का ये वीडियो वहां मौजूद छात्रों ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. पीड़ित ब्लाइंड छात्र रवि ने बताया कि वो और उनके साथी वीसी आवास के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे, तभी बीएचयू के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने धरने पर बैठे छात्रों से बदसलूकी शुरू कर दी.
छात्र करेंगे लिखित शिकायत
ब्लाइंड स्टूडेंट्स संतोष ने बताया कि बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों ने भी कहा कि सारे छात्र विश्वविद्यालय में धरना से उठकर बाहर जाकर भीख मांगे. हम लोग इसकी शिकायत भी विश्वविद्यालय के अफसरों और जिले के आलाधिकारी से लिखित तौर पर करेंगे. विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मियों के बदसलूकी मामले में फिलहाल विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहें हैं.
इसलिए धरने पर हैं ब्लाइंड स्टूडेंट्स
दरअसल, 25 जनवरी को बीएचयू में लिफ्ट देने के नाम पर असीम राय नाम के शख्स ने छेड़छाड़ की. घटना बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा लिख उसे जेल भेजा. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उसे जमानत मिल गई. जिससे नाराज छात्रों ने वीसी आवास के सामने धरने पर बैठ गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras Hindu University, BHU Protest, UP news, Varanasi news, Varanasi Police