Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

चंदौली: एसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, भूमि विवाद से जुड़ा है मामला

Edited by:
Last Updated:

Chandauli News: पूरे मामले को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैदुपुर निवासी अनीता और हीरालाल के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. इस मामले में अनीता की तहरीर पर हीरालाल के खिलाफ एनसीआर भी पंजीकृत किया जा चुका है. हीरालाल, विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसे पुलिस ने हटवा दिया. दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के संबंध में वाद दाखिल कर कर्रवाई के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में महिला द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस लाइन के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया है. आरोप है कि चकिया कोतवाली पुलिस भूमि विवाद में पक्षपात कर रही है. महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों की सतर्कता से महिला को सुरक्षित बचा लिया गया. फिलहाल उसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया है.

चंदौली महिला ने पुलिस लाइन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला
चंदौली जमीन विवाद को लेकर पुलिस लाइन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास.

बताया गया कि महिला चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदुपर की निवासी है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि महिला का जमीनी विवाद चल रहा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. पुलिस ने आरोप लगाया कि पुलिस को दबाव में लेने के लिए साजिश के तहत महिला द्वारा यह कृत्य किया गया है. फिलहाल मामले की जांच सीओ चकिया को सौंप दी गयी है.

पुलिस की सतर्कता से बची जान
दरअसल, चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदुपुर निवासी लल्लन मौर्य की पत्नी अनीता आज यानी सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर पहुंची. इस दौरान उसने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल रखा था. वह खुद को आग लगा पाती इसके पहले ही वहां मौजूद महिला पुलिस ने महिला को दबोच लिया. उसके हाथ से माचिस और प्लास्टिक में मौजूद ज्वलनशीन पदार्थ छीन कर उसे हिरासत में ले लिया गया.

चकिया कोतवाल पर महिला ने लगाया आरोप
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला अनीता ने चकिया कोतवाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी हीरालाल के साथ जमीनी।विवाद है. जिसमें पुलिस हीरालाल का साथ दे रही है. महिला ने आरोप लगाया कि चकिया कोतवाल, इस मामले में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं.

एसपी ने दिए जांच के आदेश
पूरे मामले को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैदुपुर निवासी अनीता और हीरालाल के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. इस मामले में अनीता की तहरीर पर हीरालाल के खिलाफ एनसीआर भी पंजीकृत किया जा चुका है. हीरालाल, विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसे पुलिस ने हटवा दिया. दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के संबंध में वाद दाखिल कर कर्रवाई के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ चकिया को निर्देशित कर दिया गया है.

साजिश के एंगल की भी होगी जांच
आपको बता दें कि इस मामले में साजिश की बात भी सामने आ रही है. लोकल इंटेलिजेंस की माने तो पूरे मामले में कई स्थानीय पत्रकारों के साथ कुछ अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. जो इस पूरे मामले में पुलिस पर दबाव में लेने के लिए इस तरीके की साजिश को अंजाम दिए हैं. पुलिस इस पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. एसपी चंदौली का कहना है कि जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

About the Author

शुभम शुक्ला न्यूज़ 18 में पत्रकार हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
चंदौली: महिला ने पुलिस लाइन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानें पूरा मामला
और पढ़ें

फोटो

रोंगटे खड़े कर देगा...भगत की कोठी में मचा हड़कंप, धू-धू कर जली कार

MBBS छात्र राहुल की नहीं बची जान...कजाकिस्तान से लाए गए थे एयर एम्बुलेंस से

सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मंडी में टीन शेड की कमी से फसल खराब

रात, सड़क और सन्नाटा... फिर गूंजा चीखों का शोर, डूंगरपुर में हुआ कत्ल का खेल!!

और देखें

ताज़ा समाचार

भारत की जीत के लिए अयोध्या में यज्ञ, संत बोले- भारत की बेटियां रचेंगी इतिहास

Live: बहराइच नाव हादसे में 5 दिन बाद मिले 2 शव, स्वामी यशवीर को पुलिस का नोटिस

‘जय श्रीराम’ नारा बना तोड़फोड़ का लाइसेंस...स्‍वामी प्रसाद के बिगड़े बोल

'UP में अधिकारी-नेता मिलकर कर रहे लूट', शिवपाल यादव ने BJP को यूं घेरा

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना... अखिलेश यादव पर मंत्री का मजाकिया तंज

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल