लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Gold Price in Varanasi: नवरात्र में भी सोना- चांदी के भाव स्थिर, यहां जानिए वाराणसी में आज की कीमत

Gold Price in Varanasi: नवरात्र में भी सोना- चांदी के भाव स्थिर, यहां जानिए वाराणसी में आज की कीमत

Gold Silver Price Today: सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में भी सोने- चांदी के भाव आसमान पर है, अगले महीने से वेडिंग सीजन की शुरुआत भी होगी, ऐसे में सोने- चांदी के भाव में बहुत उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

सोने-चांदी के भाव स्थिर

सोने-चांदी के भाव स्थिर

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

VARANASI वाराणसी: देवी उपासना का खास पर्व नवरात्र (Navratra) जारी है. नवरात्र के बीच अब यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सोने चांदी के भाव स्थिर हो गए है. 27 मार्च सोमवार को ऑल टाइम हाई लेबल से थोड़ा टूटकर सोना ठहर गया है तो दूसरे तरह चांदी के भाव भी स्थिर है. हालांकि सोने- चांदी के भाव आसमान पर होने के कारण बाजार में रौनक भी नहीं है. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव मे उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,950 रुपये रही. इसके पहले 26 मार्च को भी इसका यही भाव था. वहीं 25 मार्च को इसकी कीमत 56100 रुपये थी. जबकि 24 मार्च को इसका भाव 55,900 रुपये था. वहीं 23 मार्च को इसकी कीमत 55,300 रुपये थी. बात यदि 22 मार्च की करें तो इसका भाव 56,100 रुपये था. वहीं 21 मार्च को इसकी कीमत 55,900 रुपये थी.

61 हजार हुआ 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 27 मार्च को इसकी कीमत 61000 रुपये हो गई.इसके पहले 26 मार्च को भी इसका यही भाव था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में भी सोने चांदी के भाव आसमान पर है. अगले महीने से वेडिंग सीजन की शुरुआत भी होगी ऐसे में सोने चांदी के भाव में बहुत उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

चांदी भी स्थिर
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो 27 मार्च को चांदी की कीमत स्थिर रही.बाजार में चांदी का भाव 76,000 रुपये प्रति किलो रहा. 26 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 25 मार्च को इसका भाव 75,700 रुपये था.इसके पहले 24 मार्च को इसकी कीमत 75,400 रुपये थी. जबकि 23 मार्च को इसका भाव 74,000 रुपये था. वहीं 22 मार्च को इसकी किमत 74,700 रुपये थी. इसके पहले 21 मार्च को इसका भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था.


.

Tags: Chaitra Navratri, Gold Price Today, Silver Price Today, Uttar pradesh news, Varanasi news

FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 11:09 IST
अधिक पढ़ें