रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी में शहनाई की गूंज थम गई है. शादी विवाह के मुहूर्त के समाप्त होने के बाद भी सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं. 28 दिसम्बर को सोना के कीमत में ठहराव हुआ, तो दूसरी तरफ चांदी और इठलाने लगी. तीन दिन ठहराव के बाद फिर चांदी धीमी रफ्तार से बढ़ना शुरू हो गई है. बुधवार को चांदी की कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली. बताते चलें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 28 दिसम्बर को सोने का भाव स्थिर हो गया. बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 51050 रुपये रही. इसके पहले 27 दिसम्बर को भी सोने का यही भाव था. वहीं 26 दिसम्बर को सोने की कीमत 50950 रुपये थी. बात यदि 25 दिसम्बर की करें, तो इस दिन सोने की कीमत 50950 रुपये थी. वहीं 24 दिसम्बर को इसकी कीमत 50800 रुपये, इसके पहले 23 दिसम्बर को 51350 रुपये और 22 दिसम्बर को सोना 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.ये है 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें, तो 28 दिसम्बर को इसकी कीमत 56120 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि वेडिंग सीजन समाप्त होने के बाद भी सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है.
चांदी के भाव स्थिरसर्राफा बाजार में बात यदि चांदी की कीमत की करें, तो 28 दिसम्बर को चांदी की कीमत फिर से बढ़ी है. 200 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद चांदी अब 74200 रुपये पर पहुंच गई है. बताते चलें कि इसके पहले तीन दिनों तक चांदी का भाव स्थिर था. 25 से 27 दिसम्बर तक चांदी की कीमत 74000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 24 दिसम्बर को इसकी कीमत 73700 रुपये थी. वहीं 23 दिसम्बर को चांदी 74700 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 22 दिसम्बर को चांदी की कीमत 72500 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold rate News, Varanasi news