अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वेडिंग सीजन के बीच सर्राफा बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार (25 नवंबर) को सोने की कीमत में 300 रुपये का उछाल आया है. तो वहीं, चांदी की कीमत फिर आसमान छूने लगी है. चांदी का भाव 1,200 रुपये प्रति किलो चढ़ा है. बता दें कि, सोने और चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 26 नवंबर, 2022 को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 49,650 रुपये रही. इसके पहले, गुरुवार को इसकी कीमत 49,350 रुपये थी. वहीं, बात यदि बुधवार (23 नवंबर) की करें तो इसकी कीमत 49,450 रुपये थी. 22 नवंबर को सोना 49,600 रुपये. 21 नवंबर को इसकी कीमत 49,700 रुपये थी. रविवार (20 नवंबर) को भी सोने का यही भाव था.
Arvind Akela Kallu: हनीमून की जगह धार्मिक यात्रा पर भोजपुरी स्टार कल्लू, इस मंदिर से खास कनेक्शन
कभी बैक बेंचर कहकर चिढ़ाते थे फ्रेंड, अब प्रोफेसर बन जीती मिसेज इंडिया कोहिनूर का खिताब, पढ़ें सफलता की कहानी
Gold Rate in Varanasi: सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
BHU के प्रोफेसर का कारनामा, शराब पीकर 7 को रौंदा, लोगों ने की पिटाई
Varanasi News: वाराणसी में 26 आप नेताओं के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत FIR, 'आप' बता रही लोकतंत्र की हत्या
Varanasi News: बीएचयू कुलपति के न मिलने पर भड़के छात्र, 13 दिन पहले नेत्रहीन छात्रा से हुई थी छेड़खानी
Arvind Akela Kallu: क्या गरीब था अरविंद अकेला कल्लू का परिवार? जानिए परदादा से लेकर अबतक की हिस्ट्री
Maha Shivratri 2023: इस दिन भगवान भोले को जरूर चढ़ाएं ये 5 सामग्री, चमक उठेगी किस्मत
Varanasi News: बदलते बनारस में रोबोट करेंगे कुंडों की सफाई, नगर निगम ने तैयार किया प्लान
Gold Rate in Varanasi: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ चमका सोना, चांदी फिसली, चेक करें लेटेस्ट रेट
Varanasi News: तैरना नहीं आता तब भी लगा सकेंगे गंगा में डुबकी, टेंट सिटी में बना देश का पहला फ्लोटिंग बाथ कुंड
24 कैरेट सोने का भाव (10 ग्राम)
बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 22 नवंबर को 10 ग्राम सोने की 53,960 रुपये रही. रत्नदीप ज्वेलर्स के रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि वेडिंग सीजन के बीच सोने-चांदी के कीमतों में फिर तेजी देखने को मिल रही है. पिछले छह दिन में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में धीरे-धीरे 950 रुपये की कमी आई है, मगर अब फिर से सोने के कीमत में उछाल आया है. उम्मीद है कि आगे भी यह उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
चांदी के भाव में आई तेजी
सोने से इतर बात यदि चांदी की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार (25 नवंबर) को चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी तेजी देखने को मिली है. चांदी का भाव 1,200 रुपये उछलकर 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसके पहले गुरुवार को बाजार में चांदी का भाव 67 हजार रुपये था. बुधवार (23 नवंबर) को भी चांदी का यही भाव था. 22 नवंबर को इसकी कीमत 66,500 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras news, Gold Price Today, Silver Price Today, Up news in hindi, Varanasi news