लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

PM Modi चैत्र नवरात्रि में काशी को देंगे 1800 करोड़ की सौगात, लिस्‍ट में शामिल हैं रोपवे समेत ये काम

PM Modi चैत्र नवरात्रि में काशी को देंगे 1800 करोड़ की सौगात, लिस्‍ट में शामिल हैं रोपवे समेत ये काम

PM Narendra Modi Varanasi: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी के दौर पर रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी के दौर पर रहेंगे.

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. शक्ति आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे. दरअसल 24 मार्च को पीएम मोदी काशी को 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वह फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, रोपवे ट्रांसपोर्ट और स्मार्ट स्कूल सहित तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम अपने इस दौरे के दौरान करीब 5 घंटे का वक्त काशी में बिताएंगे.

वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जारी हैं. पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान सबसे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के क्षय रोग के कार्यक्रम में शामिल होंगे.उसके बाद वह सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां से वो विभिन्न योजनाओं की सौगात काशी के लोगों को देंगे.

इन योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
>>पीएम मोदी वाराणसी में देश के पहले पब्लिक रोपवे ट्रांसपोर्ट की सौगात देंगे. 644.49 करोड़ से लागत से कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक ये रोपवे चलेगा.>>जबकि 99 लाख की लागत से गंगा घाट पर चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण होगा.>>इसके अलावा 308.09 करोड़ के लागत से भगवानपुर में 55 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा.>>पीएम सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास और आधुनिकीकरण फेज-2 और 3 की आधारशिला रखेंगे. इस काम पर करीब 206.92 करोड़ खर्च होंगे.>>186.72 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्र की 59 पेयजल परियोजनाओं के काम की शुरूआत होगी.>> आईआईटी बीएचयू में 45 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना होगी. >> वहीं, 2.16 करोड़ की लागत से काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भरथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा.>>3.15 करोड़ से 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल लगेंगे.

पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
>> 28.23 करोड़ की लागत बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक का लोकार्पण होगा.>> इसके अलावा 46.49 करोड़ से ग्रामीण पेयजल की 19 परियोजनाएं की सौगात देंगे.>>औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण हुआ है.15.78 करोड़ से इसे तैयार किया गया है.>>19.49 करोड़ रुपये के ट्रांस वरूणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना की शुरुआत होगी.>>भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट तैयार हुआ है. इसमें 17.24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.>>5.89 करोड़ के कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है.>>स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2 का लोकार्पण भी होगा.>> इसके अलावा 9 करोड़ से सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण का भी पीएम सौगात देंगे.>>सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन पीएम करेंगे. इसे बनाने में 6.73 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.>> इसके अलावा 4.94 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर के अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य, 3.08 करोड़ की लागत से शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास, 2.86 करोड़ से सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट और जाल्हूपुर में बने विद्युत पशु शवदाह गृह का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे.

.

Tags: CM Yogi Adityanath, Pm narendra modi, UP Government, UP news, Varanasi news

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 11:15 IST
अधिक पढ़ें