लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, इस शहर में बन रहा है

देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, इस शहर में बन रहा है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वाराणसी में देश के पहले अरबन रोपवे का शिलान्‍यास करेंगे. इस रोपवे के बनने के बाद काशी विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, उनके पास ऑटो, टेम्‍पो और रिक्‍शा के अलावा एक और विकल्‍प मौजूद रहेगा.

दो साल में रोपवे होगा तैयार.

दो साल में रोपवे होगा तैयार.

हाइलाइट्स

श्रद्धालु स्‍टेशन से उतरकर सीधा मंदिर के करीब तक जा सकेंगे
उन्‍हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा

नई दिल्‍ली. देश के पहले अरबन रोपवे के जमीनी स्‍तर पर काम की शुरुआत आज होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना का शिलान्‍यास करेंगे. इस रोपवे के बनने के बाद काशी विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, उनके पास ऑटो, टेम्‍पो और रिक्‍शा के अलावा एक और विकल्‍प मौजूद रहेगा. श्रद्धालु स्‍टेशन से उतरकर सीधा मंदिर के करीब तक जा सकेंगे,उन्‍हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

रोपवे निर्माण करने वाली एनएचएआई की कंपनी एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि काशी रोपवे का काम आवार्ड कर दिया गया है. आज प्रधानमंत्री इस रोपवे प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास कर करेंगे. काशी और बाहर से पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सौगात मिलने वाली है. काम शुरू होने के बाद दो साल के अंदर रोपवे का संचालन शुरू हो जाएगा. इस तरह 2025 पर श्रद्धालु रोपवे से सफर कर सकेंगे.

रोपवे पर एक नजर

रोपवे की कुल लंबाई 3.75 किमी होगी. इसमें पांच स्‍टेशन बनाए जाएंगे, लेकिन चढ़ने उतरने के लिए चार स्‍टेशन ही होंगे. पांचवां स्‍टेशन तकनीकी कारणों से बनाया जाएगा. इन चार स्‍टेशनों में पहला कैंट रेलवे स्‍टेशन होगा, जहां से रोपवे शुरू हो रहा है, दूसरा विद्यापीठ, तीसरा रथयात्रा और चौथा, अंतिम स्‍टेशन गोदौलिया होगा. चूंकि इसके आगे मंदिर जाने के लिए वाहन नहीं जाते हैं, इसलिए यहीं तक रोपवे चलाया जाएगा.

प्रति घंटे 3000 यात्री सफर कर सकेंगे

रोपवे की केबल कार पर प्रति घंटे 3000 यात्री सफर कर सकेंगे. लोगों की संख्‍या बढ़ाने के साथ केबल कारों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी. शुरुआती दौर में 300 यात्री प्रति घंटे सफर कर सकेंगे.

10 सीटों वाली होगी केबल कार

इस रोपवे में 10 सीटों वाली केबल कार चलाने की तैयारी है। श्‍ुरुआत में कुल 18 केबल कार रोपवे में चलेंगी। हालांकि रोपवे का डिजाइन ऐसा किया जाएगा कि केबल कार की संख्‍या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जा सके।

.

Tags: Kashi, Prime Minister Narendra Modi, Rope Way, Varanasi news

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 10:34 IST
अधिक पढ़ें