लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश /

Good news: संत रविदास की जन्मस्थली पर बनेगा 24 करोड़ का म्यूजियम, 15वीं शताब्दी का होगा एहसास

Good news: संत रविदास की जन्मस्थली पर बनेगा 24 करोड़ का म्यूजियम, 15वीं शताब्दी का होगा एहसास

वाराणसी का यह म्यूजियम आपको संत शिरोमणि गुरु रविदास के काल का एहसास कराएगा. यहां पर 15वीं शताब्दी का एंबियंस, वस्तुएं और संगीत सुनाई देंगे. आप संत रैदास के वचन और वाणी को आभास कर पाएंगे.

अभिषेक जायसवालवाराणसी: बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में संत रविदास के जन्मस्थली पर हाईटेक म्यूजियम का निर्माण होगा. 24 करोड़ की लागत से वाराणसी के सिर गोवर्धन में 4 हजार वर्ग मीटर में इस हाईटेक म्यूजियम का निर्माण होगा. इसके साथ ही ये म्यूजियम लोगों को यहां बेगमपुरा का एहसास भी कराएगा.वाराणसी का यह म्यूजियम आपको संत शिरोमणि गुरु रविदास के काल का एहसास कराएगा. यहां पर 15वीं शताब्दी का एंबियंस, वस्तुएं और संगीत सुनाई देंगे. आप संत रैदास के वचन और वाणी को आभास कर पाएंगे.

रविदास जयंती के पहले बड़ा तोहफा:
संत रविदास के जयंती से पहले सरकार के बड़े तोहफे से रैदासियों में भी खुशी का माहौल है. वाराणसी रविदास मंदिर के प्रबन्धक चरणवीर सिंह ने बताया कि संत रविदास के जन्मस्थली पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु आतें है. ऐसे में यहां म्यूजियम के निर्माण के बाद लोग संत रविदास की गाथा जान सकेंगे.

वीवीआईपी की लगी रहती है भीड़:
बता दें कि संत रविदास की इस जन्मस्थली पर जन्म उत्सव के दिन वीवीआइपी की भीड़ लगी होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां मत्था टेक चुके हैं. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पंजाब के भूतपूर्व सीएम चन्नी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव जैसे नामचीन चेहरे यहां दर्शन कर लंगर का प्रसाद पाया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 18:14 IST
अधिक पढ़ें