रिपोर्ट : हिना आज़मी
देहरादून. अगर आप के स्थानीय क्षेत्र में सड़क और स्ट्रीट लाइटों की कोई समस्या है, तो आप देहरादून जिला प्रशासन द्वारा चलाये गए अभियान में हिस्सा ले सकते है. जिला प्रशासन की ओर से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है और इसी के साथ ही फेसबुक पेज भी बनाया गया है. जिसमें देहरादून वासी अपनी सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते है.जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के अकाउंट से देहरादून की आम जनता के लिए ‘देहरादून स्ट्रीट लाइट एंड रोड लाइटिंग मैनेजमेंट’ नामक का एक पेज शुरू किया गया है, जो जिला प्रशासन के ‘जगमगाता दून’ अभियान के लिए काम करने वाला है.
हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से देहरादून को प्रकाशमय और गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए ‘जगमगाता दून’ अभियान शुरू किया गया है. इसके माध्यम से देहरादून का कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचा सकता है. जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवी आशीष गर्ग ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय की ओर से यह जो पहल की गई है, इसमें न सिर्फ राजधानी देहरादून के लोगों को दिन के ढलने के बाद अंधेरे से निजात मिलेगी बल्कि इससे अपराध पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा. क्योंकि उनका मानना है कि रात के वक़्त ही ज्यादा अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं और अगर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे सही तरह से काम करेंगे, तो अपराधियों को पहचानने और उन पर नकेल कसने में आसानी होगी.
धरातल पर काम होना है जरूरी
इसी के साथ ही समाजसेवी आशीष गर्ग ने जिला प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा है कि कई बार ऐसे पेज जिला प्रशासन की तरफ से बनाए गए है. लोगों की शिकायतें तो आती हैं लेकिन धरातल पर काम करने वाली एजेंसियां सही वक्त पर काम नहीं करती तो आम जनता उदासीन हो जाती है और वह भरोसा नहीं कर पाती है. उदाहरण के लिए बताएं तो नगर निगम की तरफ से स्ट्रीट लाइट का जिम्मा आईएसएल कंपनी को दिया गया है . देहरादून की जिस इलाके में एलईडी लाइट खराब हो जाती है, लोग शिकायत करने नगर निगम पहुंच जाते है. कई बार वक्त से काम हो जाता लेकिन कई बार लोगों को अपने मोहल्ले के अंधेरे को दूर करने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं, इसलिए जरूरी है कि सिस्टम में कार्य करने वाले अपने स्तर पर वक्त पर सही काम करे.
ग्रामीण इलाकों में अंधेरा कायम
देहरादून के शहरी इलाकों में स्ट्रीट लाइट ढंग से काम करती है लेकिन देहरादून के दूरदराज के इलाके आज भी सूर्यास्त होते ही अंधेरे के आगोश में चले जाते हैं. देहरादून के तपोवन क्षेत्र की बात करे या मेंहुवाला की, लोग अंधेरा होते ही आते-जाते भी हुए डरते हैं. देहरादून के गणेश विहार वार्ड नंबर 60 में भी स्ट्रीट लाइट और रोड की हालात खराब है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा लाभ
मेंहुवाला क्षेत्र के नियाजुद्दीन का कहना है कि सरकार की तरफ से योजनाएं तो चलाई जाती है लेकिन हम जैसे कई लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. उन्होंने बताया कि यहां बिजली-पानी की बहुत परेशानी रहती है. पानी भी कई बार कई दिनों में आता है. हमें पानी की पूर्ति के लिए टैंकर मंगाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें अक्सर खराब रहती हैं. दोनों और खेत और जंगल होने के कारण लोग यहां अंधेरे में चलते हुए डरते है क्योंकि जंगली जानवरों का खतरा होता है. उन्होंने जिलाधिकारी सोनिका से इस क्षेत्र की परेशानियों को दूर करने की अपील की है.
जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
जिलाधिकारी सोनिका ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से देहरादून की सड़कों/ मार्गों को प्रकाशमय बनाने के लिए और बुनियादी ढांचे के रखरखाव के लिए जिला प्रशासन देहरादून के तहत इस पेज बनाया गया है. हम शहर के सभी नागरिकों को एक सुरक्षित जीवन शैली सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं देने करने के लिए हमेशा कोशिश करते हैं. देहरादून की सड़कों/गलियों में स्थित लाइट्स से सम्बंधित शिकायतों को दूर करना हमारे लिए सबसे जरूरी है. देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों/गलियों/मार्गों में स्ट्रीट लाइट्स संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव के लिए दूनवासी हमारे पेज पर लिखकर या हमें संदेश भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा हमने टोल फ्री नंबर 18001802525 जारी किया है, जिस पर संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
.
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news