टोरंटो. कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का प्रयास करते समय सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कनाडा के समाचार संस्थानों ‘सीबीसी’ और ‘सीटीवी’ के अनुसार पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह कनाडा के तटरक्षक बल के साथ हवाई खोज के दौरान क्यूबेक के एक इलाके में पलटी हुई नाव के निकट छह शव बरामद किए जबकि एक लापता शिशु की तलाश जारी है.
अवैध रूप से घुसने की थी कोशिश!
अकवेसाने मोहॉक पुलिस सेवा की उप प्रमुख ली-एन ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘माना जा रहा है कि छह व्यक्ति दो परिवारों से थे. एक परिवार रोमानियाई मूल का और दूसरा भारत का है.” उन्होंने कहा, ‘रोमानियाई परिवार का एक शिशु अभी नहीं मिला है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं.’ अधिकारी ने कहा, ‘ माना जा रहा है कि सभी कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से घुसने का प्रयास कर रहे थे.’
सौतेले बाप ने दी थी गाली... तो 7 साल के बच्चे ने लिया बदला, घर में लगा दी आग
रूसी जासूस के संपर्क में थी बिल गेट्स की एक्स गर्लफ्रेंड, रिपोर्ट में खुलासा
VIDEO: दो समोसे 500 के! हैरान अमेरिकी बोला- रहने दे भाई...बिहार जाकर खा लूंगा
‘NATO प्लस’ का सदस्य बने भारत! अमेरिकी संसदीय समिति ने जो बाइडन से की सिफारिश
मासूम बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज एजेंसी एफपी के मुताबिक कनाडाई समाचार आउटलेट सीबीसी और सीटीवी ने बताया कि कनाडा के तट रक्षक ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 शव बरामद किए गए थे. अकवेस्रे मोहॉक पुलिस सेवा की डिप्टी चीफ ली-एन ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिन 6 लोगों के शव मिले हैं, उन्हें दो परिवारों से माना जा रहा है, जिसमें एक रोमानियाई मूल के हैं और दूसरे भारतीय नागरिक हैं. अभी तक रोमानियाई परिवार का एक मासूम बच्चा नहीं मिला है. हम उसकी तलाश जारी रखेंगे.
कनाडा के पीएम ने जताया दुख
माना जा रहा है कि सभी मृतक कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि बरामद शवों में से एक तीन साल से कम उम्र के बच्चे का है. बच्चे का शव एक कनाडाई पासपोर्ट के साथ मिला, जो कि रोमानियाई परिवार से ताल्लुख रखता है. फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि दोनों परिवारों के साथ क्या हुआ, इस बारे में कई सवालों के जवाब खोजने की जरूरत है. यह एक दिल दहला देने वाली स्थिति है. विशेष रूप से उन छोटे बच्चों को देखते हुए, जिनके शव मिले हैं.
.