लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / दुनिया /

बंजी जंपिंग के लिए 10 स्टोरी ऊंचे प्लेटफॉर्म पर खड़ा था टूरिस्ट, अचानक टूटी रस्सी, फिर... दिल दहला देगा VIDEO

बंजी जंपिंग के लिए 10 स्टोरी ऊंचे प्लेटफॉर्म पर खड़ा था टूरिस्ट, अचानक टूटी रस्सी, फिर... दिल दहला देगा VIDEO

Bungee Jumping Viral Video: थाईलैंड के एक अम्यूजमेंट पार्क में बंजी जंपिंग के दौरान खौफनाक हादसा हुआ. दरअसल, हॉन्गकॉन्ग से आया एक टूरिस्ट एक ऊंची प्लेटफॉर्म पर खड़ा हुआ. फिर उसने छलांग लगाई, लेकिन अचानक रस्सी टूट गई. हालांकि हादसे में उसकी जान बाल-बाल बच गई.

थाईलैंड में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ खौफनाक हादसा. (Video Grab/@TODAYonline)

थाईलैंड में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ खौफनाक हादसा. (Video Grab/@TODAYonline)

हाइलाइट्स

थाईलैंड के पार्क में बंजी जंपिंग के दौरान खौफनाक हादसा
छलांग लगाने के बाद अचानक टूट गई रस्सी
हादसे में बाल-बाल बची टूरिस्ट की जान

एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन कई लोग होते हैं. बंजी जंपिंग एक ऐसा ही रोमांचक खेल है, लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं. इस स्पोर्ट में एक ऊंचे प्लेफॉर्म से एक रस्सी के सहारे लोग छलांग लगाते हैं. हालांकि इस दौरान सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो किए जाते हैं, मगर फिर भी कभी-कभी खौफनाक हादसे हो जाते हैं. थाईलैंड में भी ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

थाईलैंड के एक अम्यूजमेंट पार्क में बंजी जंपिंग के दौरान हॉन्गकॉन्ग का रहने वाला एक शख्स बाल-बाल बच गया. छलांग लगाने के बाद उसकी रस्सी अचानक टूट गई. माइक नाम का यह शख्स इस साल जनवरी में अपने एक दोस्त के साथ थाईलैंड के पटाया में छुट्टियां बिताने के लिए आया था.

बंजी जंपिंग के दौरान हादास
माइक ने अपने पटाया ट्रिप पर बंजी जंपिंग करने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने हाल ही में अपनी ये दिल दहला देने वाली कहानी शेयर की और बताया कि कैसे वह 10 स्टोरी छलांग जंप लगाने के दौरान हुए हादसे से बाल-बाल बचा. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग के 39 साल पर्यटक ने अपनी स्टोरी शेयर की. इसके बाद इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हांगकांग का ये शख्स अपने दोस्त के साथ थाईलैंड ट्रिप पर आया था. जब दोनों पटाया में थे तब उन्होंने बंजी जंपिंग करने का फैसला किया. वायरल वीडियो में माइक एक 10 स्टोरी बिल्डिंग ऊंचे प्लेटफॉर्म पर खड़े नजर आते हैं. फिर वो बाहें फैलाते हैं और छलांग लगा देते हैं. इस दौरान अचानक उनकी रस्सी टूट जाती है. हालांकि इस भयानक हादसे में माइक बाल-बाल बच जाते हैं.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बड़ा हादसा: उड़ान भरते ही क्रैश हुआ ग्लाइडर, मलवा छत पर गिरा, पायलट सहित दो गंभीर

बाल-बाल बचा पर्यटक
पर्यटक ने कहा कि पार्क ने उसे रिफंड दिया और थाईलैंड में उसके एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड स्कैन के लिए भी भुगतान किया. माइक का कहना है कि वे अपने बाईं तरफ गिरे थे, इस वजह से इस तरफ उन्हें गंभीर चोटें आई. वहीं पार्क के संस्थापक ने भी दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने रस्सी को टूटते देखा था.


.

Tags: Sports news, Viral news, Viral video

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 22:30 IST
अधिक पढ़ें