World Smallest Helipad. अपनी कलाबाजी और स्टंट के लिए मशहूर पोलैंड के मशहूर पायलट ल्यूक जेपिएला (Luke Czepiela) ने 212 मीटर की ऊंचाई पर ऐसे करतब दिखाए कि देखने वालों के होश उड़ गए और वे अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गए. उन्होंने दुबई की 56 मंजिला इमारत बुर्ज अल अरब होटल के 27 मीटर चौड़े हैलीपैड पर अपने विमान को लैंड कराया हैं. ये हैलीपैड दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल हैलीपैड है. कम चौड़ाई वाला, इतनी ऊंचाई पर बना यह हैलीपैड विमान लैंडिंग के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है और हल्की चूक से जान भी जा सकती है.
तीसरे प्रयास में मिली सफलतामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ल्यूक इसके लिए पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे थे. इन्होंने इस स्टंट को अंजाम देने के लिए रेडबुल मोटरस्पोर्ट्स (Red Bull) द्वारा तैयार किए गए खास विमान का उपयोग किया. रेड बुल मोटरस्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ल्यूक के वीडियो को पोस्ट किया है. इसमें ल्यूक को विमान के साथ बुर्ज अल अरब की 56वीं मंजिल पर बने हैलीपैड की तरफ उड़ते हुए आते देखा जा सकता है. इतने छोटे से हैलीपैड पर तेज गति से आते विमान को लैंड कराते देखना बेहद ही रोमांचक है. हालांकि ल्यूक को पहले दो प्रयासों में सफलता नहीं मिलती है लेकिन वो हार नहीं मानते हैं और अंततः तीसरे प्रयास में उन्हें लैंडिंग कराने में सफलता मिलती है.
ल्यूक ने इंस्टा पर शेयर किए वीडियोल्यूक ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस रोमांचक लैंडिंग के कई वीडियो शेयर किए हैं. अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमने कर दिखाया! प्रसिद्ध बुर्ज अल अरब के हैलीपैड पर विमान की पहली लैंडिंग को देखिए… ‘ हालांकि ऐसा नहीं है कि ल्यूक इतनी आसानी से विमान को इस हैलीपैड पर लैंड कराने में सफल हुए हैं. इससे पहले उन्होंने 650 बार प्रैक्टिस लैंडिंग की थी. 39 साल के ल्यूक ने बुर्ज अल अरब पर लैंडिंग को अपनी महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण उपलब्धि बताया है. मालूम हो कि वह पूर्व में रेड बुल एयर रेस चैलेंजर क्लास वर्ल्ड चैंपियन और एयरबस A320 के कप्तान रह चुके हैं.
गलती की गुंजाइश नहींरेडबुल ने अपनी वेबसाइट के अनुसार ल्यूक ने बताया, ‘200 मीटर की ऊंचाई पर उतरना, बिना किसी स्पष्ट संदर्भ के, जमीन पर उतरने से पूरी तरह से अलग है … उस वक्त मेरे पास केवल एक चीज थी कि मैं अपने ऊपर पर भरोसा करू. हैलीपैड पर गलतियों के लिए कोई जगह नहीं थी.’
खास अंदाज के लिए मशहूर बुर्ज अल अरबसाल 2005 इस रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी के बीच के टेनिस मैच से लोग हैरान रह गए. वहीं, साल 2013 में फॉर्मूला वन ड्राइवर डेविड कॉलथर्ड ने अपने स्पोर्ट्स कार से करतब दिखाए थे. साल 2019 में बीएमएक्स राइडर क्रिस काइल की बाइक जंप भी चर्चा में आयी थी.
.
Tags: Dubai, Dubai news, Plane, UAE