Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

गाजा पर इजरायल के एक्शन से नाराज हुए पश्चिमी देश, रूस जैसे प्रतिबंधों की धमकी, नेतन्याहू हुए हैरान-परेशान

Edited by:
Last Updated:

Israel Hamas Tension: इजरायल ने एक बार फिर हमास के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. इजरायल ने हमास पर हमला बोला, जिसे लेकर ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस नाराज हैं. उन्होंने प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, जिसे इजरायल ने हमास का समर्थन बताया.

ख़बरें फटाफट

तेल अवीव: इजरायल ने पिछले सप्ताह एक नए ऑपरेशन के तहत गाजा में एक बड़ा हमला बोल दिया. इजरायल ने अपनी कार्रवाई तभी शुरू की जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट में थे और कोई शांति समझौता कराए बिना ही वापस लौट गए थे. इजरायल के नए ऑपरेशन से ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस खुश नहीं हैं और उन्होंने प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है. इजरायली सेना ने उत्तरी और दक्षिणी गाजा में ऑपरेशन शुरू किया और पिछले एक सप्ताह में 670 से ज्यादा हमास ठिकानों को तबाह किया. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में 136 लोग मारे गए, जिनमें कई परिवार पूरी तरह खत्म हो गए. 19 महीने के संघर्ष में अब तक 53,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

गाजा पर इजरायल के एक्शन से नाराज हुए पश्चिमी देश, रूस जैसे प्रतिबंधों की धमकी
इजरायल ने गाजा पर बोला हमला.

यह भी पढ़ें- परमाणु बम ले जाने वाली मिसाइल लॉन्च करने जा रहा रूस, US तक कर सकती है हमला

इजरायल ने गाजा में ‘बुनियादी मात्रा में भोजन’ की अनुमति देने की घोषणा की है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने इसे ‘सीमित’ और ‘आवश्यकता की तुलना में नाकाफी’ बताया है. गाजा की 21 लाख की आबादी भुखमरी के खतरे का सामना कर रही है. ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा के नेताओं ने इजरायल पर सैन्य कार्रवाई रोकने और मानवीय सहायता की अनुमति देने का दबाव बनाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने ऐसा नहीं किया तो वे प्रतिबंध जैसे कदम उठाएंगे.

पश्चिमी देशों पर भड़का इजरायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन देशों की निंदा को ‘हमास के लिए बड़ा इनाम’ बताया और कहा कि यह और हमलों को न्योता देगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर गाजा में भुखमरी की स्थिति बनी तो इजरायल को अपने करीबी सहयोगियों, विशेष रूप से अमेरिका, का समर्थन खोना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी नेता हमसे कहते हैं. हम आपको सब कुछ देंगे — हथियार और कूटनीतिक समर्थन — ताकि हमास को खत्म किया जा सके. लेकिन अगर भुखमरी की तस्वीरें सामने आईं, तो हम आपका समर्थन नहीं कर सकेंगे.’

अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर लाल सागर से रवाना

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के हाइफा बंदरगाह पर नौसैनिक नाकाबंदी की घोषणा की है और इसे अपने निशाने में शामिल किया. हालांकि बढ़ते हुए तनाव के बीच अमेरिकी नौसना का जहाज यूएसएस ट्रूमैन लाल सागर से निकल चुका है और अमेरिका की ओर जा रहा है. इस बीच, कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू हुई है. हमास के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वे 7-9 इजरायली बंधकों को 60 दिन की युद्धविराम और 300 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन एक अन्य नेता ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

अमेरिका की भूमिका और विवाद

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध खत्म करने की बात कही, लेकिन उन्होंने क्षेत्र को ‘स्वतंत्रता क्षेत्र’ बनाने की भी बात की, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. ट्रंप पिछले सप्ताह मिडिल ईस्ट के दौरे पर थे. राष्ट्रपति ने इस महीने कहा कि वह गाजा में क्रूर युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. हालांकि अपने दौरे के दौरान वह इजरायल नहीं गए.

About the Author

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरनेशनल डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विदेश,विज्ञान और जियोपॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों में उनकी दिलचस्पी है.
homeworld
गाजा पर इजरायल के एक्शन से नाराज हुए पश्चिमी देश, रूस जैसे प्रतिबंधों की धमकी
और पढ़ें

फोटो

आपके घर को जादुई खुशबू से भर देगा रजनीगंधा का पौधा, जानिए इसके फायदे

1 फिल्म में समाए 72 गाने, 93 साल बाद भी कोई माई का लाल नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

और देखें

ताज़ा समाचार

Iran News : ईरान अब वो कर रहा, जिसकी कल्‍पना भी ट्रंप ने नहीं की होगी

मजदूर के खाते में गलती से आए ₹8700000, बोनस मानकर लुटा डाले, सदमे में गया बॉस

आखिर क्या है दक्षिण चीन सागर में, जो समंदर को द्वीपों से पाट रहा ड्रैगन?

मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाका, भयानक आग ने ली 23 लोगों की जान

तैनात हुए फाइटर जेट तो गरजा रूस, क्यों कैरेबियन देशों को भड़का रहे हैं ट्रंप?

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल