वॉशिंगटन. वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक अतुल केशप अध्यक्ष के रूप में ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ (यूएसआईबीसी) का नेतृत्व करेंगे. इसकी मूल संस्था ‘यूएस चैंबर्स ऑफ कॉमर्स’ ने मंगलवार को यह घोषणा की. केशप ने हाल तक नयी दिल्ली में देश के वरिष्ठ राजनयिक के रूप में जिम्मेदारी निभायी थी.
यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय प्रभाग के प्रमुख मायरोन ब्रिलियंट ने कहा, ”हम यूएसआईबीसी के अगले अध्यक्ष के रूप में राजदूत केशप को पाकर खुश हैं. उनकी गहन विशेषज्ञता और गहरा वैश्विक नेटवर्क संगठन को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगा.”
केशप ने 28 वर्षों तक अमेरिकी विदेश सेवा में कार्यकाल के दौरान कई वरिष्ठ सरकारी पदों पर कार्य किया। उन्होंने निशा देसाई बिस्वाल की जगह ली है. (भाषा इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |