इस्तांबुल. तुर्की के एक मालवाहक जहाज पर हुए रूसी मिसाइल हमले ने युद्ध के बीच तनाव को बढ़ा दिया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की (Turkey) का मालवाहक जहाज (Cargo Ship) दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन (Kherson) के बंदरगाह में एक रूसी मिसाइल की चपेट में आ गया. समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि मिसाइल मंगलवार को तुजला नामक पोत के पुल से टकरा गई, जिससे आग लग गई. वीडियो फुटेज में जहाज के कमांड रूम में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज फरवरी 2022 से बंदरगाह पर अटका हुआ था, जो कि कायेली शिपिंग द्वारा संचालित किया जा रहा था. हमले के बाद एक शिपिंग सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि खेरसॉन सहित यूक्रेनी बंदरगाहों में ऐसे 12 तुर्की जहाज फंसे हुए हैं. यह सभी जहाज संयुक्त राष्ट्र की ‘ब्लैक सी’ पर हुई ग्रेन डील (Grain Deal) द्वारा कवर नहीं किए गए हैं.
जिनपिंग से मिलने के बाद पुतिन बोले- यूक्रेन से बातचीत के लिए रूस हर समय तैयार
रूस के मेदवेदेव ने ICC को धमकाया, कहा- एक मिसाइल कोर्ट को मिट्टी में मिला देगी
International Day of Happiness 2023 खुश होने के लिए सबसे जरूरी क्या है?
युद्ध से बचकर इस द्वीप पर भागे रूसी-यूक्रेनियन, 'एशियाई स्वर्ग' के लिए परेशानी
कई स्वत्रंत वॉच डॉग का अनुमान है कि यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध शुरू होने के बाद से 19 व्यापारिक जहाजों पर हमला या उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया है. तुर्की की सहायता से संयुक्त राष्ट्र (United States) द्वारा स्थापित समझौते के तहत, रूस कुछ जहाजों को अनाज और अन्य खाद्य पदार्थों के निर्यात के लिए यूक्रेन में तीन बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति दे रहा है, लेकिन समझौते ने अन्य फंसे हुए जहाजों को दूसरे यूक्रेनी बंदरगाहों को छोड़ने की अनुमति नहीं दी.
7 हजार से ज्यादा नागरिक मरे
पिछले साल फरवरी से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में आम नागरिकों को भारी तबाही देखने को मिली है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में 24 फरवरी से 22 जनवरी तक कम से कम 7,068 नागरिक मारे गए और कम से कम 11,415 लोग घायल हुए. एजेंसी ने बताया कि वास्तविक आंकड़े काफी अधिक होने की आशंका है, क्योंकि कई स्थानों से जानकारी में देरी हो रही है, और हताहत नागरिकों की कई रिपोर्टों की अभी भी पुष्टि करने की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia ukraine war, Turkey, United nations