लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / दुनिया /

VIDEO: जेब्रा की सड़क पर सैर! लोग हैरान, कभी चौराहे पर तो कभी गलियों में घूम कर मचाया उत्पात

VIDEO: जेब्रा की सड़क पर सैर! लोग हैरान, कभी चौराहे पर तो कभी गलियों में घूम कर मचाया उत्पात

Zebra On Road: हम सबने सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग देखी होगी. लेकिन लाइव सड़क पर जेब्रा (Zebra On Road) को क्रॉस करते हुए नहीं देखा होगा. लेकिन दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के लोगों ने जेब्रा को लाइव सड़क क्रॉस करते हुए देखा. दरअसल एक जेब्रा चिड़ियाघर से भटक कर बाहर सड़क पर आ गया था.

दक्षिण कोरिया के एक चिड़ियाघर से एक जेब्रा भाग निकला और सड़क पर घूमता हुआ मिला. (फोटो twitter/@hyunsuinseoul)

दक्षिण कोरिया के एक चिड़ियाघर से एक जेब्रा भाग निकला और सड़क पर घूमता हुआ मिला. (फोटो twitter/@hyunsuinseoul)

हाइलाइट्स

दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में एक जेब्रा को सड़क पर देखा गया.
जेब्रा चिड़ियाघर से भाग कर बाहर सड़क पर आ गया था.
सोशल मीडिया पर सड़क पर जेब्रा का भागता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. हम सबने सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग जरूर देखा है. सड़क पार करने के लिए इसका उपयोग भी किया है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि हकीकत में कोई जेब्रा सड़क (Zebra On Road) को क्रॉस कर रहा हो, मतलब किसी जेब्रा को आपने सड़क पार करते हुए लाइव देखा है. शायद नहीं, लेकिन दक्षिण कोरिया के शहर सियोल में लोगों ने जेब्रा को सड़क क्रॉस करते हुए लाइव देखा है. दरअसल एक जेब्रा चिड़ियाघर से भटक कर बाहर सड़क पर आ गया था. सड़क पर जेब्रा को देख लोग हैरान रह गए.

इंडिया इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इस जेब्रा का नाम सीरो है. जेब्रा का जन्म सियोल के चिल्ड्रंस ग्रैंड पार्क में हुआ था. तीन साल का सीरो दोपहर करीब 2.40 बजे चिड़ियाघर से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार सीरो के पैरेंट्स की मौत दो साल पहले हो गई थी. अपने पैरेंट्स की मौत बाद वह चिड़ियाघर से भागने की कोशिश कर चुका है. जब सीरो सड़क पर पहुंचा तो लोग उसे देखकर हैरान रह गए. कई लोग तो उसे देखकर भागने लगे तो कई ने वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर सीरो का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

पढे़ं- Video: गेंद देखते ही हाथी के बच्चे को सूझी मस्ती, दौड़कर लगा खेलने, मगर जैसे ही फिसला पैर ज़मीन पर हो गया चित

घटना सियोल शहर के ग्वांगजिन-गु इलाके में हुई. सड़क पर जेब्रा को देख लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दी. इसके बाद मौके पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे. ट्रैफिक जाम लगने के बाद सीरो एक डेड एंड गली में मुड़ा. जहां उसे घेर लिया गया. इसके बाद दूर से बेहोश करने वाली बंदूक चलाकर उसे बेहोश कर दिया गया. इसके बाद उसे गाड़ी में डाला गया और वापस ले जाकर चिड़ियाघर में छोड़ दिया गया.

लोगों ने इस घटना को मेडागास्कर में दिखाई गई फिल्म से जोड़कर देखा. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि शायद सीरो और मेडागास्कर का मार्टी जेब्रा संबंधित हो. हालांकि कुछ लोगों ने चिड़ियाघर की स्थिति और सुरक्षा पर सवाल उठाया. चिल्ड्रन ग्रैंड पार्क के प्रवक्ता चोई ये-रा ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि सीरो कैसे भागने में सफल रहा.

.

Tags: Trending news, Viral news, Viral video

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 08:54 IST
अधिक पढ़ें