लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / दुनिया /

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी PM मोदी को गणतंत्र दिवस की बधाई, वैश्विक मुद्दों पर की तारीफ, कहा- भारत का योगदान महत्वपूर्ण

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी PM मोदी को गणतंत्र दिवस की बधाई, वैश्विक मुद्दों पर की तारीफ, कहा- भारत का योगदान महत्वपूर्ण

Putin Wishes India on Republic Day 2023: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए दोनों देशों के मजबूत संबंधों का जिक्र किया. भारत के लिए यह गणतंत्र दिवस इसलिए भी अहम है क्योंकि इस मौके पर सिर्फ भारत में निर्मित हथियारों को परेड में शामिल किया गया है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. (Image: AP)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. (Image: AP)

हाइलाइट्स

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को अपना बधाई संदेश भेजा
मिस्र के सशस्त्र बलों के अतिथि दल द्वारा दिल्ली में परेड की शुरुआत की गई
स्वदेशी 105-एमएम इंडियन फील्ड गन्स ने राष्ट्रपति मुर्मू को 21 तोपों की सलामी दी

नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना बधाई संदेश भेजा. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि आपका देश महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. हम अपनी विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. पुतिन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों से हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद द्विपक्षीय सहयोग के और विकास को सुनिश्चित करेंगे.

भारत के लिए यह गणतंत्र दिवस इसलिए भी अहम है क्योंकि इस मौके पर सिर्फ भारत में निर्मित हथियारों को परेड में शामिल किया गया है. इस दौरान मिस्र के सशस्त्र बल के अतिथि दल द्वारा दिल्ली में परेड की शुरुआत की गई, जिसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस वर्ष परेड में केवल भारत में निर्मित हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है. स्वदेशी 105-एमएम इंडियन फील्ड गन्स (आईएफजी) ने राष्ट्रपति मुर्मू को 21 तोपों की सलामी दी.

यह पहला मौका था जब मिस्र (Egypt) के किसी राष्ट्रपति को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. 74वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र को बधाई देते हुए, पीएम मोदी ने  कहा, “हम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहते हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: India, PM Modi, President Draupadi Murmu, Republic day, Russia, Vladimir Putin

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 13:13 IST