Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

रोमांट‍िक, गुस्‍सैल या सनकी... कैसा होगा आपका पार्टनर? पुरुषों के जन्म महीने के आधार पर जानिए उनकी पर्सनेल‍िटी के राज

Written by:
Last Updated:

Personality Traits of Men according to their Birth Month: रिश्तों में आगे बढ़ने के बाद कई बार हमें यह समझ में आता है कि हमारे पार्टनर का असली व्यवहार क्या है. कुछ द‍िनों की कॉफी डेट्स या पार्क में म‍िलने के बाद आप ये नहीं समझ सकते की आपके पार्टनर का नेचर कैसा है. अक्‍सर क‍िसी इंसान के व्‍यक्‍तित्‍व से जुड़े राज अक्‍सर शादी होने या उसके साथ रहने के बाद ही पता चलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने पार्टनर के जन्म महीने को जानते हैं तो आप आसानी से उनके व्यवहार और भविष्य के रिश्ते के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं?

विज्ञापन
1/13
How Your Partner Birth Month Reveals Their True Nature and unique characteristics How Your Partner Birth Month Reveals Their True Nature and unique characteristics
वैसे तो एक व्यक्ति का व्यक्तित्व पूरी तरह से उनकी कुंडली से समझा जा सकता है, लेकिन हम हर किसी की कुंडली नहीं देख सकते. फिर भी, हर महीने में पैदा होने वाले पुरुषों के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जानने को मिल सकता है. आइए जानें, विभिन्न महीनों में जन्मे पुरुषों के व्यक्तित्व के बारे में विशेषज्ञ अरुण पंडित से.
2/13
How Your Partner Birth Month Reveals Their True Nature and unique characteristicsHow Your Partner Birth Month Reveals Their True Nature and unique characteristics
जनवरी: जनवरी में पैदा होने वाले लोग 'नेचुरली लीडर' होते हैं और इनकी पर्सनेलिटी आकर्षक होती है. ये किसी भी रिश्ते या कार्य में अपना अधिकार जताना पसंद करते हैं. हालांकि, ये पहली मुलाकात में अकड़ू या घमंडी लग सकते हैं, लेकिन एक बार दोस्ती हो जाए तो ये बहुत मददगार साबित होते हैं.
विज्ञापन
3/13
फरवरी 'सचेत और संवेदनशील' - फरवरी में पैदा होने वाले पुरुष बहुत ही सीक्रेटिव होते हैं. ये अच्छे श्रोता होते हैं, लेकिन कभी भी पैसे को लेकर काफी संजीदा नहीं होते. यदि आप इनसे कोई टारगेट देते हैं, तो यह पूरा नहीं कर पाते, लेकिन अगर इनके आसपास शांति हो तो ये शानदार काम करते हैं.
4/13
मार्च: 'क्रिएटिव और जिम्मेदार' - मार्च में पैदा होने वाले पुरुष क्रिएटिव होते हैं, जो हमेशा नए विचारों से भरे रहते हैं. वे यात्रा के शौक़ीन होते हैं और अपने पुराने दोस्तों से गहरे रिश्ते बनाए रखते हैं. ये बहुत जिम्मेदार होते हैं और नॉलेज इकट्ठा करने में रुचि रखते हैं. हालांकि, पैसे बचाने और निर्णय लेने में ये कमजोर होते हैं, लेकिन आप इन पर विश्वास कर सकते हैं. (Image- Grok AI)
5/13
अप्रैल: 'जिद्दी और रोमांटिक' - अप्रैल में पैदा होने वाले पुरुष बेहद रोमांटिक होते हैं, लेकिन वे अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त नहीं कर पाते. ये जिद्दी होते हैं और गुस्से में तुरंत प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन जब इन्हें अपनी बात मनवानी हो, तो वे लॉजिक से ही काम करते हैं. इन्‍हें आप ज‍िद्दी शेर कह सकते हैं. इनका एक ही फंडा है, 'डर के आगे जीत है.' अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो इन्‍हें सिर्फ लॉज‍िक से ही वो काम हो सकता है. इन्‍हें अगर कुछ गलत लगा तो मुंह पर बता देते हैं.
विज्ञापन
6/13
मई: सौंदर्य और बुद्धि का संगम - मई में जन्मे पुरुष सुंदर और बुद्धिमान होते हैं. ये 'Beauty with Brain' का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं. इन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है. ये थोड़े स्वार्थी हो सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं. इन्हें शानो-शौकत और ठाठ-बाट पसंद है. इनकी पसंद लाजवाब होती है और खर्च करने में ये नहीं हिचकते. ये अपने बॉस खुद बनना चाहते हैं.
7/13
जून: जिद्दी और मेहनती - जून में जन्मे पुरुष जिद्दी और प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं.ये किसी काम को मना नहीं करते, लेकिन जल्दी चिढ़ जाते हैं.मेहनत से पीछे नहीं हटते और कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.दिखने में मासूम, लेकिन ये कठोर और चतुर होते हैं.मदद मांगने में इन्हें संकोच नहीं, और मदद मिलने पर उसे लौटाना भी जानते हैं. (Image- Grok AI)
8/13
जुलाई: रहस्यमयी और अनुकूल - जुलाई में जन्मे पुरुष मूडी और रहस्यमयी होते हैं.इन्हें समझना आसान नहीं. कभी साइको जैसे व्यवहार करते हैं, तो कभी समझदारी भरी बातें. ये हर परिस्थिति में ढल जाते हैं और बारीकियों पर ध्यान देते हैं. ये अपने साथी की क्षमता को दोगुना कर देते हैं.
विज्ञापन
9/13
अगस्त: जिंदादिल और मददगार - अगस्त में जन्मे पुरुष बातूनी, दिलदार और हंसमुख होते हैं. ये जांबाज और मददगार स्वभाव के होते हैं. झूठे लोग इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. इनके साथ रिश्ते में अतीत की बातें न करें. ये खुशियों की बातें पसंद करते हैं. जिम्मेदार और मेहनती, 25 की उम्र के बाद अकेले रहना पसंद करते हैं. गुस्सा तेज लेकिन अल्पकालिक होता है.
10/13
सितंबर: मेहनती और अनुकूलनशील - सितंबर में जन्मे पुरुष मेहनती लेकिन थोड़े कम परिपक्व होते हैं. ये नारियल जैसे होते हैं - बाहर से सख्त, भीतर से नर्म. बदलाव को स्वीकार करना इनकी सबसे बड़ी खूबी है. ये जल्दी सीखते हैं और प्रासंगिक बने रहते हैं. अपने रहस्य परिवार से भी छुपाते हैं. ये जीवन में ऊंचाइयों को छूते हैं.
11/13
अक्टूबर: होशियार और आकर्षक - अक्टूबर में जन्मे पुरुष बुद्धिमान और धन-केंद्रित होते हैं. इनका स्टाइल और अंदाज लड़कियों को आकर्षित करता है. वित्तीय निर्णयों में थोड़े कमजोर, ये देर से धन कमाना शुरू करते हैं. नेतृत्व की क्षमता गजब की होती है. प्यार में इन्हें धोखा मिल सकता है या ये प्यार से दूरी बनाए रखते हैं.
विज्ञापन
12/13
नवंबर: संवेदनशील और वचनबद्ध - नवंबर में जन्मे पुरुष सौम्य लेकिन गुस्से में अतिवादी होते हैं. ये वचन के पक्के और वादा तोड़ने वालों से नफरत करते हैं. वित्त और प्रबंधन में कुशल, ये पैसे से पैसा बनाना जानते हैं. इनका इंट्यूशन गजब का होता है. परिवार के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं.
13/13
दिसंबर: संवेदनशील और गुप्त - दिसंबर में जन्मे पुरुष गुप्त और संवेदनशील होते हैं. इन्हें दोस्तों का समूह पसंद है, लेकिन अपनी बातें छुपाते हैं. दूसरों की बातें जानने में रुचि रखते हैं. गलत चीजें इन्हें पसंद नहीं. जल्दी भरोसा कर लेते हैं, इसलिए धोखा भी खाते हैं. करियर को प्यार और परिवार से ऊपर रखते हैं. (Image- Grok AI)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro
रोमांट‍िक, गुस्‍सैल या सनकी... कैसा होगा आपका पार्टनर? जानें Birth Month से
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल