Home / Photo Gallery /business /mathura biggest indian railway junction with 7 lines emerging for different directions leaves behind delhi mumbai irctc

दिल्ली-मुंबई नहीं यूपी का स्टेशन है देश का सबसे बड़ा जंक्शन, हर दिशा में जाती है ट्रेनें, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

Biggest Railway Junction in India- आज हम आपको देश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन के बारे में बताएंगे, जो कभी खाली नहीं रहता. यहां 24 घंटे ट्रेनों की आवाजाही रहती है. बता दें कि सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का खिताब यूपी के मथुरा को जाता है.

17

देश का सबसे बड़ा जंक्शन यूपी का एक स्टेशन है. इसका नाम जानकर बेशक आपको हैरानी होगी लेकिन यह सच है. उत्तर प्रदेश का मथुरा जंक्शन देश का सबसे बड़ा जंक्शन है. (news18)

27

यहां से कुल 7 रेल लाइनें निकलती हैं जो हर दिशा के यात्रियों को लेकर जाती है. इस जंक्शन पर कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं. (Photo: News18)

37

इसी तरह देश का दूसरा सबसे बड़ा जंक्शन सेलम है. यहां से 6 रूट के लिए लाइन निकलती है. Image-Canva

47

जंक्शन उन स्टेशनों को कहा जाता है जहां से 2 या उससे अधिक रूट के लिए ट्रेन निकलती है. (news18)

57

इसी तरह पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित हावड़ा टर्मिनस और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को देश के सबसे व्यस्त ट्रेन स्टेशनों में गिना जाता है. (shutterstock)

67

भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक के हुबली में है. इसका उद्घाटन 12 मार्च को हुआ 2023 को हुआ. (twitter ashwini vaishnaw)

77

श्री सिद्धारुद्धा स्वामीजी रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर या 1.5 किलोमीटर से अधिक है. अभी तक यह रिकॉर्ड गोरखपुर के पास था. (सांकेतिक तस्वीर- shutterstock)

Top Galleries