Republic Day 2023, Constitution of India: भारत के इतिहास में 26 जनवरी का काफी महत्व है. इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास अवसर पर जानिए, भारत का संविधान तैयार करने वाली ड्राफ्टिंग समिति के सदस्य कितने पढ़े-लिखे थे.
Republic Day 2023 History: 26 जनवरी 2023 को भारतीय गणतंत्र दिवस की धूम देशभर में नजर आ रही है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था (Constitution of India), जिससे देश लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया था. इस साल भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत का संविधान ड्राफ्ट करने वाली समिति में कुल 7 सदस्य थे. जानिए इन सातों शख्सियतों ने कितनी और कहां से पढ़ाई की है.
Dr. Bhimrao Ambedkar Education Qualification: डॉ. बी.आर. अंबेडकर 64 विषयों में मास्टर थे. उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था. इनके पास कुल 32 डिग्रियां थीं. उन्होंने लगभग 21 वर्षों तक दुनिया के सभी धर्मों का तुलनात्मक तरीके से अध्ययन किया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में सिर्फ 2 साल 3 महीने में 8 साल की पढ़ाई पूरी की थी. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 'डॉक्टर ऑफ साइंस' नामक मूल्यवान डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र व्यक्ति हैं.
N. Gopalaswami Ayyangar Education Qualification: नरसिंह गोपालस्वामी अयंगर (Narasimha Gopalaswami Ayyangar) संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्य, राज्य सभा के नेता, भारत की पहली मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री थे. वे मद्रास सिविल सर्विस में अधिकारी थे. उन्होंने वेस्टले स्कूल तथा प्रेसिडेंसी कॉलेज और मद्रास लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी.
Alladi Krishnaswamy Iyer Education Qualification: अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर भारतीय कानूनी विद्वान थे, जिन्हें भारतीय संविधान सभा के सदस्य के तौर पर चुना गया था. कृष्णस्वामी ने 1899 में मैट्रिक की परीक्षा पास करके मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की थी. अपने खाली समय में वे कानून (Law Study) की क्लासेस अटेंड करते थे. फिर उन्होंने बीएल परीक्षा (BL Exam) पास की थी. इन्हें दीवान बहादुर कहा जाता था.
Kanhaiyalal Maneklal Munshi Education: कन्हैयालाल मुंशी (डॉ. के एम मुंशी) का जन्म 30 दिसंबर 1887 को गुजरात के भरूच में हुआ था. उन्होंने 1902 में बड़ौदा कॉलेज में एडमिशन लिया था. वह फर्स्ट क्लास से पास हुए थे. 1907 में अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करके उन्हें बीए की डिग्री के साथ एलीट प्राइज से सम्मानित किया गया था (Elite prize).बाद में इसी यूनिवर्सिटी से उन्हें ऑनर्स की डिग्री भी मिली थी. 1910 में मुंबई से एलएलबी की डिग्री हासिल करके उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.
Muhammed Saadulah Education Qualification: सर सैयद मुहम्मद सादुल्ला ब्रिटिशकालीन भारत में असम के प्रीमियर (प्रधानमंत्री) तथा राजनीतिज्ञ, कानूनी विद्वान, संविधान सभा के प्रमुख सदस्य और असम यूनाइटेड मु्स्लिम पार्टी के प्रमुख राजनेता थे. उन्होंने गुवाहाटी के कॉटन कॉलेज और कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी. उनके पास एमए व बीएल की डिग्री थी.
N. Madhava Rao Education Qualification: न्यापति माधव राव (Sir Nyapathi Madhava Rao) भारतीय सिविल सेवक और प्रशासक थे. इन्होंने 1941 से 1945 तक मैसूर स्टेट के दीवान के तौर पर कार्य किया था. बाद में वह भारतीय संविधान की डॉ.भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली प्रारूप समिति के सदस्य बने थे. एन एम राव ने फर्स्ट रैंक के साथ मैसूर सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी. इसके लिए उन्हें Carmichael Medal से सम्मानित किया गया था. उन्होंने असिस्टेंट कमीश्नर के तौर पर काम किया था.
TT Krishnamachari Education Qualification: तिरुवेल्लोर थत्तै कृष्णमाचारी (Tiruvellore Thattai Krishnamachari/TT Krishnamachari) ने 1956-1958 तक और 1964 से 1966 तक भारतीय वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. उन्होंने तमिलनाडु में स्थित D.R.B.C.C.C. Hindu College से पढ़ाई की थी. उसके बाद मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी कोयला खदान, 3 की मौत, कई जख्मी
केरल में मानसून की एंट्री, अब कैसे और किस रास्ते देशभर में बरसाएगा झमाझम पानी
INDvAUS: 209/5 भारत, पहले घंटे में रहाणे ने संभाला मोर्चा, शार्दुल दे रहे साथ
भटूरे, समोसे, कोल्ड ड्रिंक पर लगा बैन, अमरनाथ यात्रा के लिए फूड मेन्यू जारी
'विनेश, साक्षी और बजरंग ने नहीं दी कोई हेट स्पीच', अदालत में बोली दिल्ली पुलिस