Home » Photo Gallery » career
News18 हिंदी | Last Updated:November 26, 2022, 13:58 IST

Success Story: कभी रिसेप्शनिस्ट थीं IPS पूजा यादव! सिविल सर्विस से पहले विदेश में भी की नौकरी

Success Story, IPS Pooja Yadav: मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली IPS पूजा यादव बेहद खूबसूरत हैं. आईपीएस पूजा यादव ने सरकारी नौकरी से पहले कनाडा और जर्मनी की कंपनियों में काम किया है (IPS Pooja Yadav Instagram). वह 2018 बैच की ऑफिसर हैं. जानिए आईपीएस पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी (IPS Pooja Yadav Success Story).

1/ 5

IPS Pooja Yadav Biography: आईपीएस पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था (IPS Pooja Yadav Birthday). उनका बचपन हरियाणा में बीता है. पूजा यादव की गिनती देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक ऑफिसर्स में की जाती है (Beautiful IPS Officer). वह 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. पूजा यादव ने इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) से पहले देश-विदेश में कई नौकरियां की हैं.

2/ 5

IPS Pooja Yadav Education Qualification: आईपीएस पूजा यादव की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा (Haryana) से हुई है. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक (M.Tech in Biotechnology and Food Technology) की डिग्री हासिल की है. इसके बाद वह कनाडा चली गई थीं. कुछ सालों तक कनाडा में नौकरी करने के बाद वह जर्मनी चली गई थीं. लेकिन वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थीं और इसीलिए विदेश की नौकरी छोड़कर भारत आ गईं.

3/ 5

IPS Pooja Yadav UPSC: भारत आकर पूजा यादव ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी थी. दोगुनी मेहनत के साथ दूसरे प्रयास में वह 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई थीं (IPS Pooja Yadav Rank). पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं (IPS Pooja Yadav Instagram).

4/ 5

IPS Pooja Yadav Career: आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में ऑफिसर हैं. पूजा के लिए आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनने की राह आसान नहीं थी. पूजा के परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट तो किया लेकिन वह लोग आर्थिक रूप से कमजोर थे. एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने के दौरान उन्होंने अपने खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया.

5/ 5

IPS Pooja Yadav Husband: आईपीएस पूजा यादव ने 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर विकल्प भारद्वाज (Vikalp Bhardwaj IAS) से साल 2021 में शादी की है. वह केरल कैडर के अधिकारी हैं लेकिन पूजा से शादी के बाद उन्होंने गुजरात कैडर में ट्रांसफर का अनुरोध किया है (IAS Officer). इन दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी (LBSNAA Mussoorie).

First Published:November 26, 2022, 13:56 IST

Top Galleries