वन्यजीवों से भरा पड़ा जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमयी दुनिया साबित हो रहा है. न जाने ये जिला कितने ही विरल प्रजातियों के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है. कटघोरा वन मंडल के पास छुरी झोरा नामक एक जगह है, जहां पर ग्रामीण कैलाश नामक व्यक्ति का घर है. कैलाश का घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है. कैलाश के घर के पास में एक सुंदर और दुर्लभ प्रजाति का एक हरे रंग का सांप देखा गया. (News18Hindi)
इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने देखा कि यह एक ग्रीन कीलबैक सांप है. टीम के सदस्यों ने बड़े ही सुरक्षा और सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया. (News18Hindi)
बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. यह सांप एशिया में पाया जाता है. अब ये दुर्लभ सांप छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. पंचनामा के बाद वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. (News18Hindi)
तेलुगु सुपरस्टार से भिड़ेगा 'Bholaa', अजय की फिल्म के सामने होगी ये धांसू मूवी
देश ने जारी की दवाइयों को लेकर चेतावनी, बच्चों को हुआ बुखार तो आएगी आफत!
आकांक्षा दुबे की चाची बोली, उसके साथ गलत किया, वह आत्महत्या नहीं कर सकती
CUET PG के डेटशीट पर आई ऑफिशियल अपडेट, यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कब होगी जारी
Reel To Real-टीवी के 7 सितारे सेट पर हार बैठे दिल, को-स्टार संग की शादी ....