Home » Photo Gallery » chhattisgarh
News18 हिंदी | Last Updated:November 25, 2022, 16:14 IST

हरे रंग का यह सांप है बेशकीमती! कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन कीलबैक स्नेक, देखें तस्वीरें

Chhattisgarh news: कोरबा के जंगल दुर्लभ वन्यजीवों से भरे पड़े हैं. आए दिन यहां कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाता है. इसी कड़ी में कोरबा के जंगल में कीलबैक नामक स्नेक मिला है, जिसे लेकर सांपों के जानकार भी अचरज में हैं. वे इसकी खा​सियतों के बारे में बताते हुए इसके संरक्षण पर बात कह रहे हैं. इस दुर्लभ प्रजाति के सांप का रंग हरा है. इसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. (फोटो- अब्दुल असलम)

1/ 3

वन्यजीवों से भरा पड़ा जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमयी दुनिया साबित हो रहा है. न जाने ये जिला कितने ही विरल प्रजातियों के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है. कटघोरा वन मंडल के पास छुरी झोरा नामक एक जगह है, जहां पर ग्रामीण कैलाश नामक व्यक्ति का घर है. कैलाश का घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है.  कैलाश के घर के पास में एक सुंदर और दुर्लभ प्रजाति का एक हरे रंग का सांप देखा गया. (News18Hindi)

2/ 3

इसकी सूचना सांपों के बचाव के लिए काम करनेवाली संस्था आरसीआरएस के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई. एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे. टीम के सदस्यों ने देखा कि यह एक ग्रीन कीलबैक सांप है. टीम के सदस्यों ने बड़े ही सुरक्षा और सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया. (News18Hindi)

3/ 3

बताया जा रहा है कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन बेशकीमती है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी काफी कीमत है और यह दुर्लभ प्रजाति का सांप है. यह सांप एशिया में पाया जाता है. अब ये दुर्लभ सांप छत्तीसगढ़ के जंगल क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. पंचनामा के बाद वनकर्मियों ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. (News18Hindi)

First Published:November 25, 2022, 16:09 IST

Top Galleries