Home » Photo Gallery » chhattisgarh
News18 हिंदी | Last Updated:February 06, 2023, 15:15 IST

Mahasamund News: सरकारी स्कूल के टीचर का अनोखा बर्थ-डे सेलिब्रेशन बना चर्चा, जानें वजह

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक स्थित किसड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में तैनात शिक्षक शंकर्षण पटेल ने अपना जन्‍मदिन अनोखे अंदाज में मनाया है. उन्‍होंने अपने 60वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 255 गेंदे लगे गमले स्‍कूल को भेंट किए. (रिपोर्ट: राम कुमार नायक)

    1/ 4

    महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक शिक्षक ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया कि चर्चा का कारण बना हुआ है. महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक स्थित किसड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में पिछले 11 साल से पदस्थ व्याख्याता शंकर्षण पटेल ने अपने 60वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 255 गेंदे लगे गमले भेंट किए.

    2/ 4

    सरायपाली ब्लॉक के छोटे से गांव चंडीभौना से आने वाले शिक्षक शंकर्षण पटेल का प्रकृति प्रेम जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    3/ 4

    शिक्षक शंकर्षण पटेल ने बताया कि जन्मदिन पर गेंदे के पौधे लगे गमले भेंट करने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन से डेढ़ माह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी, ताकि फूल से लगे गमले स्कूल को भेंट कर सकें. साथ ही बताया कि उनके द्वारा किसडी स्कूल परिसर में रुद्राक्ष, नीलकमल, अखरोट, ब्रह्कमल, मसाला, इलाची, लौंग आदि के पौधे लगाए गए हैं.

    4/ 4

    किसड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में लगाए गए पौधों की देखरेख स्कूल के शिक्षक किशोर कुमार रथ, मनोज कुमार साहू और ग्रामीण करते हैं. शिक्षक संकर्षण पटेल के प्रकृति के प्रति इस प्रेम को हमेशा याद किया जाएगा.

    First Published:February 06, 2023, 15:14 IST

    Top Galleries