महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक शिक्षक ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया कि चर्चा का कारण बना हुआ है. महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक स्थित किसड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में पिछले 11 साल से पदस्थ व्याख्याता शंकर्षण पटेल ने अपने 60वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए 255 गेंदे लगे गमले भेंट किए.
सरायपाली ब्लॉक के छोटे से गांव चंडीभौना से आने वाले शिक्षक शंकर्षण पटेल का प्रकृति प्रेम जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शिक्षक शंकर्षण पटेल ने बताया कि जन्मदिन पर गेंदे के पौधे लगे गमले भेंट करने के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन से डेढ़ माह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी, ताकि फूल से लगे गमले स्कूल को भेंट कर सकें. साथ ही बताया कि उनके द्वारा किसडी स्कूल परिसर में रुद्राक्ष, नीलकमल, अखरोट, ब्रह्कमल, मसाला, इलाची, लौंग आदि के पौधे लगाए गए हैं.
किसड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में लगाए गए पौधों की देखरेख स्कूल के शिक्षक किशोर कुमार रथ, मनोज कुमार साहू और ग्रामीण करते हैं. शिक्षक संकर्षण पटेल के प्रकृति के प्रति इस प्रेम को हमेशा याद किया जाएगा.
तेलुगु सुपरस्टार से भिड़ेगा 'Bholaa', अजय की फिल्म के सामने होगी ये धांसू मूवी
देश ने जारी की दवाइयों को लेकर चेतावनी, बच्चों को हुआ बुखार तो आएगी आफत!
आकांक्षा दुबे की चाची बोली, उसके साथ गलत किया, वह आत्महत्या नहीं कर सकती
CUET PG के डेटशीट पर आई ऑफिशियल अपडेट, यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कब होगी जारी
Reel To Real-टीवी के 7 सितारे सेट पर हार बैठे दिल, को-स्टार संग की शादी ....