Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें
गूगल पर
News18 चुनें

Celeb Education: अंग्रेजी भाषा की जानकार हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू, जानिए मदालसा शर्मा की डिग्री का स्टेटस

Last Updated:

Celeb Education, Madalsa Sharma Education Qualification: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में नज़र आने वाली मदालसा शर्मा ने अपने भोले चेहरे और शानदार अदायगी से सबको मोहित कर लिया है. इस टीवी शो में आने के बाद से इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है (Madalsa Sharma Instagram). मदालसा फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मशहूर फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'अनुपमा' की 'काव्या'.

विज्ञापन
1/5
Madalsa Sharma AgeMadalsa Sharma Age
Madalsa Sharma Age: मदालसा शर्मा टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) का लोकप्रिय चेहरा हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1991 को मुंबई में हुआ था (Madalsa Sharma Birthday). वह लेखक व निर्देशक सुभाष शर्मा और अभिनेत्री शीला डेविड शर्मा की बेटी हैं. फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद मदालसा एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं. लेकिन किस्मत उन्हें इसी इंडस्ट्री में ले आई और आज उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है.
2/5
Madalsa Sharma EducationMadalsa Sharma Education
Madalsa Sharma Education: मदालसा शर्मा ने मुंबई के मार्बल आर्क स्कूल (Marble Arch School, Mumbai) से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है (Madalsa Sharma Education Qualification). इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज (Mithibai College, Mumbai) में एडमिशन ले लिया था. वहां से उन्होंने बीए इन इंग्लिश लिटरेचर (B.A. in English Literature) की डिग्री हासिल की है. 
विज्ञापन
3/5
Madalsa Sharma Career: मदालसा ने हिंदी, जर्मन, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और पंजाबी भाषाओं में बनी फिल्मों में अभिनय किया है (Madalsa Sharma Movies). उन्होंने साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग मास्टर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान से एक्टिंग का प्रशिक्षण हासिल किया है. साल 2020 से वह स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में काव्या का किरदार निभा रही हैं.
4/5
Madalsa Sharma Husband: मदालसा शर्मा ने जुलाई 2018 में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) से शादी की थी. दोनों ने 7 जुलाई 2018 को कोर्ट मैरिज करने के बाद 10 जुलाई 2018 को ऊटी में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह की रस्में निभाई थीं. महाक्षय चक्रवर्ती अपने दोस्तों के बीच मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) के नाम से लोकप्रिय हैं.
5/5
Madalsa Sharma Instagram: मदालसा शर्मा सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह ट्रेंडिंग रील्स (Trending Reels) व अपनी फोटो आदि शेयर कर फैंस के बीच छाई रहती हैं. मदालसा 'अनुपमा' सीरियल के अपने कोस्टार 'वनराज शाह' यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के साथ भी अक्सर फोटोज़ और रील्स शेयर करती हैं.
homeeducation
बीए पास हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू, उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं लोग
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल