Chunky Panday Birthday: चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई में हुआ था. इस साल वह अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं (Chunky Panday Age). चंकी पांडे ने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने निकनेम के बलबूते बनाई है (Bollywood Actor Chunky Panday). बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम सुयश शरद पांडे (Suyash Sharad Panday) है. उन्होंने बॉलीवुड में चंकी नाम से डेब्यू किया था (Chunky Panday Real Name).
Chunky Panday Family: चंकी पांडे के पिता शरद पांडे मशहूर हार्ट सर्जन थे. वह भारत में हार्ट ट्रांसप्लांट की पहली सर्जरी करने वाली टीम के प्रमुख सदस्य थे. चंकी की मां स्नेहलता पांडे भी डॉक्टर थीं. उनके भाई चिक्की पांडे व्यवसायी हैं. चंकी की पत्नी भावना पांडे कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और हाल ही में 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में फीचर हुई थीं (Chunky Panday Wife Bhavana Panday). उनकी दो बेटियां हैं, अनन्या पांडे (Ananya Panday) और रायसा पांडे.
Chunky Panday Education Qualification: चंकी पांडे की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई है. उन्होंने डेज़ी ईरानी एक्टिंग स्कूल से अभिनय का प्रशिक्षण हासिल किया है. सलमान खान और साजिद खान उनके बैचमेट थे. उन्होंने मधुमति एकेडमी ऑफ फिल्म डांसिंग एंड एक्टिंग से भी ट्रेनिंग ली है. वहां अक्षय कुमार उनके जूनियर थे. चंकी पर डॉक्टर बनने का काफी दबाव था लेकिन वह परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे. वह खुद को MBBF बताते हैं, मैट्रिक में बार-बार फेल.
Chunky Panday Love Story: मुंबई की फ्लाइट मिस हो जाने की वजह से एक बार चंकी दिल्ली में ही रुक गए थे. वहां घुंघरू नामक डिस्कोथेक में उनकी भावना (Bhavana Panday) से मुलाकात हुई थी. वहां से शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला उन्हें शादी के सफर तक ले आया. उस समय भावना लुफ्थांसा एयरलाइंस के लिए एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ले रही थीं. चंकी ने भावना को दिल्ली में ही शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
Maha Shivratri: इस दिन भगवान भोले को जरूर चढ़ाएं ये 5 सामग्री, चमक उठेगी किस्मत
बर्थडे पार्टी में चेहरे पर केक लगाने को लेकर छिड़ी महाभारत, सड़क पर भिड़े 2 गुट
Rose Day 7th February:गुलाब क्यों है प्यार व भरोसे की निशानी, जानें रोचक कहानी
कृष्णावतार में किस देवता ने धारण किया कौनसा रूप...?
परवेज मुशर्रफ को कराची में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा, सभी तैयारियां पूरी