4 Bhojpuri Actresses Did Not Remarry After Divorce: भोजपुरी की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी शानदार अभिनय के दम पर अब तक दर्शकों के बीच मशहूर हैं, जिसमें सबसे पहला नाम अंजना सिंह का आता है. अंजना के अलावा 4 ऐसी और भोजपुरी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने तलाक के बाद अब तक दोबारा शादी नहीं कीं.
नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई हैं. आज हम ऐसी ही 4 मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने परिवार की समस्याओं का सामना करते हुए अपने करिअर को उस ऊंचाई तक ले जाने का काम किया है, जो वाकई काबिले तारीफ है. ये वो अभिनेत्रियां हैं, जो पति से अलग होने के बाद फिर दोबारा शादी नहीं की और अपने बच्चे के साथ जिंदगी हंसी खुशी बिता रही हैं.
अंजना सिंह: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह का आता है, जिन्होंने साल 2013 में भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों की लव मैरिज हुई थी, लेकिन जल्द ही दोनों की राहें अलग हो गई थी. अंजना और यश ने एक दूसरे को तलाक दे दिया था. इन दोनों की एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस के साथ रहती हैं. अंजना ने यश से तलाक के बाद अब तक दूसरी शादी नहीं की और अकेली ही अपनी बेटी के साथ जिंदगी गुजार रही हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंजना अपनी बेटी के साथ हमेशा अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
पाखी हेगड़े: इस लिस्ट में जो दूसरा नाम सामने आता है, वो है भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की, जिन्होंने साल 2014 में उमेश हेगड़े के साथ शादी रचाई थी. पाखी और उमेश की ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और जल्द ही दोनों अलग हो गए थे. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए, लेकिन पति से तलाक के बाद दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहने लगे और पाखी ने फिर दोबारा शादी नहीं रचाई.
अलीना शेख: भोजपुरी फिल्म जगत में अलीना शेख का नाम भी मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल रहा है. अलीना ने शाल 2016 में मुदस्सिर बेग से शादी रचाई थी और कुछ ही सालों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था. तलाक के बाद अलीना अब तक अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं, उन्होंने किसी से भी दूसरी शादी नहीं की, लेकिन एक बात अब तक सामने नहीं आ पाई है कि आखिर क्यों अलीना के पति ने उन्हें तलाक दिया. शादी के एक साल बाद ही उनके पति ने एक तलाकनामा एक्ट्रेस को भेजा था, जिसमें तीन बार तलाक... लिखा हुआ था. उस समय वो तलाकनामा अवैध करार हुआ था. बताया जाता है कि इसके कुछ समय के बाद उन्होंने फिर से एक स्टेम्प पेपर पर अलीन को तलाकनामा भेजा था और दोनों फिर अलग हो गए थे.
रश्मि देसाई: इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम रश्मि देसाई का आता है, जो भोजपुरी के अलावा छोटे पर्दे और बॉलीवुड में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं. वह एक मशहूर एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक उन्होंने साल 2012 में एक्टर नंदीश संधु से शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी महज दो साल ही टिक पाई और फिर दोनों की राहें अलग हो गईं. पति से तलाक लेने के बाद रश्मि आज भी अलेके ही अपनी जिंदगी जी रही हैं.
विनेश, साक्षी और बजरंग पर FIR, दंगा करने का केस लगा, दिल्ली पुलिस का एक्शन
रिजर्व डे भी चढ़ेगा बारिश की भेंट! Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी
CM शिंदे का बड़ा ऐलान, बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक का नाम होगा 'वीर सावरकर सेतु'
आयकर विभाग के नोटिस का नहीं दिया जवाब तो बढ़ेगी परेशानी, गाइडलाइंस जारी
क्या गुजरात और चेन्नई के बीच होगा सुपर ओवर? आकाश चोपड़ा ने समझाया समीकरण