Home » Photo Gallery » entertainment
News18 हिंदी | Last Updated:January 12, 2023, 08:00 IST

पहले सरकाया साड़ी का पल्लू फिर बालों को झटक यूं देखा, श्वेता तिवारी की बेटी की अदाओं पर आया फैंस का दिल, देखिए

Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari Sizzling Pics: भोजपुरी से लेकर टीवी तक में अपना लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं, उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनसे कम नहीं हैं. उनकी कोई भी फोटो आती है तो छनभर में ही वायरल हो जाती है.

1/ 7

भोजपुरी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कोई ना कोई फोटोशूट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से बवंडर ही ला दिया है.

2/ 7

पलक तिवारी ने अपना फोटोशूट अलग-अलग अटायर में शेयर किया है, जिसमें उन्हें भारतीय परिधान साड़ी में तो कभी वेस्टर्न स्टाइल के कपड़ों में पोज देते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनकी नजाकत तो देखते ही बन रही है.

3/ 7

एक्ट्रेस की साड़ी वाली फोटोज में ने फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी है. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि वो पहले साड़ी का पल्लू सरकाती हैं फिर बालों को झटक कर पीछे की ओर पलटकर देखती हैं. उनकी इसी अदा के लोग दीवाने हो गए हैं.

4/ 7

इसके अलावा पलक ने अपनी रेड कलर के लहंगे में तो डीप नेक ड्रेस में तो कभी शरारे में फोटोज शेयर की है. इन सभी तस्वीरों में उनका लुक देखते ही बन रहा है. उनके फोटोशूट को 28 हजार से ज्यादा लाइक्स कुछ ही देर में मिल गए हैं.

5/ 7

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी राजा चौधरी की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने दो शादियां की है. पहली शादी उन्होंने राजा चौधरी से की थी. पलक का जन्म साल 2000 में हुआ था. वो अभी महज 22 साल की हैं और इंटरनेट पर अभी से ही कहर बरपा दिया है.

6/ 7

पलक ने इससे पहले अपने सिक्स ऐब्स फ्लॉन्ट किए थे, जिसमें उन्हें जिम आउटफिट में देखा गया था और उनका लुक काफी चर्चा में रहा था. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. इसके साथ ही चर्चा है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगी.

7/ 7

(Photos- Palak Tiwari instagram)

First Published:January 12, 2023, 08:00 IST

Top Galleries