Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

डिंपल कपाड़िया की हाई डिमांड से पीछे हटे डायरेक्टर, रीना रॉय बनीं गोविंदा की ऑन स्क्रीन 'भाभी', सुपरहिट निकली फिल्म

Written by:
Last Updated:

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) रीना रॉय (Reena Roy) भले ही अब फिल्में कम करती हैं, लेकिन दोनों से जुड़े किस्से आज भी काफी फेमस हैं. बताते चले हैं कि साल 1993 में एक फिल्म रिलीज हुई थी जो एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन जे. ओम प्रकाश ने किया था जबकि पद्मा रानी ने फिल्म को प्रोड्ययूस किया था. उस फिल्म के जरिए रीना रॉय ने दोबारा बॉलीवुड में अपना पैर जमाने की कोशिश की थी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो रीना को फिल्म डिंपल कपाड़िया की वजह से मिली थी. चलिए जानते हैं उस फिल्म के बारे में विस्तार से..

विज्ञापन
1/5
Dimple Kapadia, reena roy, jeetendra, govinda, Meenakshi Seshadri, aadmi khilona hai, reena roy marriage, reena roy husband name, mohsin khan, reena roy shatrughan sinha, shatrughan sinha, reena roy govinda film, reena roy news in hindi, reena roy jeetendra film, reena roy daughter, reena roy news in hindi, Meenakshi Seshadri film, Meenakshi Seshadrireena roy film, Director backed out of Dimple Kapadia high demand, aadmi khilona hai movie DirectorDimple Kapadia, reena roy, jeetendra, govinda, Meenakshi Seshadri, aadmi khilona hai, reena roy marriage, reena roy husband name, mohsin khan, reena roy shatrughan sinha, shatrughan sinha, reena roy govinda film, reena roy news in hindi, reena roy jeetendra film, reena roy daughter, reena roy news in hindi, Meenakshi Seshadri film, Meenakshi Seshadrireena roy film, Director backed out of Dimple Kapadia high demand, aadmi khilona hai movie Director
नई दिल्ली. आपने जितेन्द्र, गोविन्दा, रीना रॉय और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म 'आदमी खिलौना है' कभी देखा है. अगर नहीं तो यकीनन आपने इसके गाने जरूर सुनेंगे होंगे. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'आदमी खिलौना है' अब तो सोशल मीडिया पर काफी रील बनते हैं. अक्सर ये गाना आज भी लोगों द्वारा खूब गुनगुनाया जाता है. बता दें कि यह वहीं फिल्म में जिससे रीना रॉय की कमबैक फिल्म थी. इसी फिल्म से उन्होंने खुद को दोबारा बॉलीवुड से जोड़ा था और फिल्म में जितेंद्र की वाइफ और गोविंदा की भाभी बनकर खूब वाहवाही बटोरी थी. लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म की पहली पसंद रीना नहीं थी.
2/5
Dimple Kapadia, reena roy, jeetendra, govinda, Meenakshi Seshadri, aadmi khilona hai, reena roy marriage, reena roy husband name, mohsin khan, reena roy shatrughan sinha, shatrughan sinha, reena roy govinda film, reena roy news in hindi, reena roy jeetendra film, reena roy daughter, reena roy news in hindi, Meenakshi Seshadri film, Meenakshi Seshadrireena roy film, Director backed out of Dimple Kapadia high demand, aadmi khilona hai movie DirectorDimple Kapadia, reena roy, jeetendra, govinda, Meenakshi Seshadri, aadmi khilona hai, reena roy marriage, reena roy husband name, mohsin khan, reena roy shatrughan sinha, shatrughan sinha, reena roy govinda film, reena roy news in hindi, reena roy jeetendra film, reena roy daughter, reena roy news in hindi, Meenakshi Seshadri film, Meenakshi Seshadrireena roy film, Director backed out of Dimple Kapadia high demand, aadmi khilona hai movie Director
IMDb की एक रिपोट्स के अनुसार, साल 1993 में आई फिल्म 'आदमी खिलौना है' को डायरेक्टर जे. ओम प्रकाश डिंपल कपाड़िया के साथ करना चाहते थे. इस फिल्म के डिंपल राजी भी हो गई थीं लेकिन उनकी हाई डिमांड ने डायरेक्टर को सोचने पर विवश कर दिया. अंत में वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन पर काम चल रहा था, तभी एक्ट्रेस रीना रॉय अपने पति को तलाक देकर पाकिस्तान से वापसी लौटी थीं. और वह फिल्मों में दोबारा से आना चाहती थीं. ऐसे निर्देशक जे ओम प्रकाश को एक बार फिर से जितेंद्र के साथ रीना की जोड़ी बनाने का प्लान सूझा.
विज्ञापन
3/5
एक बार जितेंद्र ने यह बात लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने कहा था कि जब डायरेक्टर ने रीना को फिल्म के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने जवाब देने के लिए एक महीने का वक्त मांग था. इसके बाद वह फिल्म का हिस्सा बन पाई थीं. बता दें कि जे. ओमप्रकाश ने रीना रॉय-जितेंद्र के साथ 'अपनापन', 'आशा' और 'अर्पण' जैसी पहले भी शानदार फिल्में बना चुके थे. ऐसे में उन्होंने रीना रॉय फिर से मौका देकर उनकी करियर को पटरी पर लाने की कोशिश की थी.
4/5
बता दें कि 'आदमी खिलौना है' फिल्म में रीना रॉय जितेंद्र की वाइफ, गोविंदा की भाभी और मीनाक्षी शेषाद्रि की जेठानी बनकर खूब वाहवाही बटोरी थी. यह गोविंदा की पहली औऱ आखिरी फिल्म थी, जिसमें वह जितेंद्र के भाई बने थे. इससे वह अक्सर बेटे का रोल प्ले किया करते थे. वहीं जितेंद्र के साथ भी रीना का अंतिम फिल्म थी, जिसमें वो पति-पत्नी के रोल में काफी पसंद किये गए थे.
5/5
आपको बता दें कि रीना रॉय 90 के दशक की पॉपुलर और काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि अभिनेत्री जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने एक्टिंग छोड़ पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर पाकिस्तान चली गईं. वह बॉलीवुड से दूर अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं. हालांकि जब उनकी शादी टूटी तो वह फिर से वापिस भारत लौट आईं और एक बार फिर से उन्होंने बॉलीवुड में लौटने मन बनाया. कहा जाता है कि जब तक वह भारत लौंटी तब तक उनका वजन काफी बढ़ गया. ऐसे में उन्हें यह बेहद मुश्किल से मिली थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
डिंपल कपाड़िया ने की हाई डिमांड, पीछे हटे डायरेक्टर, रीना रॉय की हुई चांदी
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल