Home / Photo Gallery /entertainment /

PICS: जया बच्चन ने इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, बेटे अभिषेक बच्चन ने दिखाई मां की जर्नी की झलक

एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की जर्नी की झलक फैंस को दिखाई है.

18

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की जर्नी की झलक फैंस को दिखाई है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभिमान, चुपके चुपके, गुड्डी, कोरा कागज़ और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी फ़िल्मों की तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

28

पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, "मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत आभारी हूं, और फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पूरे 50 साल देखना गर्व का क्षण है. सिनेमा के 50 साल मुबारक हो मां, आई लव यू." (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

38

अभिषेक बच्चन के पोस्ट को बहुतों का प्यार मिला रहा है. जया की बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा कि लव यू. जया की पोती नव्या नवेली नंदा ने लिखा, "वह (प्यार) हैं." (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

48

अनिल कपूर के आलावा बॉबी देओल और दीया मिर्जा ने भी दिल वाली इमोजी शेयर की. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

58

जया बच्चन ने हिंदी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी किया है. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

68

वह गुड्डी, जंजीर, शोले, मिली, बावर्ची, सिलसिला और उपहार जैसी हिट फिल्मों में दिखाई दीं. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

78

अमिताभ बच्चन से शादी के बाद जया कम फिल्मों में नजर आईं. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

88

इसके अलावा जया बच्चन फ़िज़ा, कभी ख़ुशी कभी ग़म, और कल हो ना हो जैसी फ़िल्मों में दिखाई दी थीं. (फोटो साभार: @bachchan/instagram)

Top Galleries