नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और कादर खान (kader Khan) की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी. एक समय इन दोनों के बिना फिल्में अधूरी लगती थी, चाहे कॉमेडी हो या फिर खतरनाक विलेन वाला रोल शक्ति अपनी हर भूमिकाओं में जान फूंक देते थें. आज हम इन दोनों से ही जुड़ी एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाली है.
आज कादर खान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई हैं. एक बार शक्ति कपूर 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तीन जोरदार थप्पड़ पड़े थे.
इस शो में शक्ति ने बताया था कि जब वह फिल्म 'मवाली' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें एक तीन के लिए 3 तमाचे खाने पड़े थे और भी जोरदार, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े थे. इतना ही नहीं, फिल्म के सेट पर उनकी इतनी बेइज्जती हुई थी कि उन्होंने तो एक्टिंग तक छोड़ने का मन बना लिया था.
शक्ति कपूर ने बताया था कि साल 1983 में वह एक फिल्म 'मवाली' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के लिए जब वह पहला शॉट दे रहे थे तो कादर खान ने उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे वह जमीन पर जा गिरे. इसके बाद फिर दूसरे शॉट में अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने भी उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा, इस बार भी वह जमीन पर गिर पड़े.
लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद उन्हें तीसरा थप्पड़ भी पड़ा, जिससे एक बार फिर वह जमीन पर गिर गए. इस हादसे के बाद वह काफी परेशान हो गए थे और उन्होंने ऐसा सोच लिया था कि उनका करियर खत्म हो गया है.
बता दें, शक्ति कपूर ने 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1977 में आई धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म 'खेल खिलाड़ी का' से अपनी बॉलीवुड यात्रा शुरू की थी. 1980-81 के वर्षों में शक्ति कपूर ने अपनी दो फिल्मों 'कुर्बानी' और 'रॉकी' के साथ बॉलीवुड में एक खतरनाक विलेन के रूप में खुद को स्थापित किया.
1983 में 'हिम्मतवाला' और सुभाष घई निर्देशित फिल्म 'हीरो' में कपूर की भूमिकाएं आज भी याद की जाती हैं. इन दोनों फिल्मों में शक्ति ने एक विलेन के रूप में इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी. वह 2011 में मशहूर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं.
शक्ति कपूर की शादी पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी कोल्हापुरे से हुई है और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा सिद्धांत कपूर और एक बेटी श्रद्धा कपूर. अपने पिता के कदम पर चलते हुए श्रद्धा बॉलीवुड में खूब नाम कमा रही हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल साबित हुई हैं.
चैत्र नवरात्रि में ना करें इन 5 चीजों का सेवन, खंडित हो सकता है व्रत
कर्क राशि वालों की चमकेगी किस्मत, सिंह, कन्या राशि वाले नया वाहन खरीदेंगे
गर्म पानी पीने से क्या सच में घटता है वजन? सच जान कर हो जाएंगे हैरान
मेष राशि वालों की तबीयत होगी खराब, वृष, मिथुन राशि वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा
Russia Ukraine War : Kyiv में रूस का 'कमांडो ऑपरेशन', Zelenskyy पोलैंड भागे ? । Putin । Live News