16 की उम्र में इंडस्ट्री में रखा कदम, विनोद खन्ना ने बनाया हीरोइन,4-5 फिल्में कर, अचानक गायब हो गई खूबसूरत एक्ट्रेस
Written by:
Last Updated:
Happy Birthday Anjla Zaveri:: बॉलीवुड में कई ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो फिल्मों में कदम रखते ही सनसनी बन गई थीं. उनकी खूबसूरत आंखे, दिलकश मुस्कान देख बॉलीवुड सितारों का दिल धड़क उठता था. मगर अफसोस उनकी खूबसरत काया का असर बेहद जल्द खत्म हो गया और वे बॉलीवुड की गुमनाम डायरी में हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गईं. कुछ ऐसा ही हाल सुपरस्टार विनोद खन्ना की खोज एक्ट्रेस अंजला जावेरी (Anjala Zaveri) के साथ भी है.
विज्ञापन
1/9


90 के दशक में अपनी बलां की खूबसूरती से दर्शकों का दिल धड़का देने वाली खूबसूरत अभिनेत्री अंजला जावेरी (Anjala Zaveri) 20 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगी. उनका जन्म 20 अप्रैल 1972 को लंदन के पोर्ट्समाउथ में एक गुजराती परिवार में हुआ था. अंजना के पिता भारतीय थे. लेकिन वह भारत से हमेशा जुड़ी रहीं.
2/9


भारत और हिंदी फिल्मों के प्रति अपने लगाव के बारे में एक बार एक इंटरव्यू में बताते हुए अंजना ने कहा था कि उन्हें भारतीय फिल्में काफी पसंद थी. वह यहां की फिल्में देखने के लिए एक पाकिस्तानी दुकान से कैसेट्स खरीदा करती थीं और उसे देखा करती थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
विज्ञापन
3/9
अंजना को फिल्म इंडस्ट्री में विनोद खन्ना ने लॉन्च किया था. अंजला जावेरी को सबसे पहले फिल्म 'हिमालय पुत्र' में देखा गया था. 1997 में आई इस फिल्म के पंकज परासर ने डायरेक्ट किया था. जबकि इसे विनोद खन्ना ने प्रोड्यूसर किया था. फिल्म को विनोद खन्ना प्रोडक्शन हाउस के अंदर रिलीज किया गया था. मगर अफसोस यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब अंजना की उम्र 16 साल की थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
4/9
अंजना जावेरी की पहली फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन उनकी दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में अंजना जावेरी को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, काजोल और अरबाज खान का साथ मिला था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
5/9
अंजना की दूसरी फिल्म 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' (Pyaar Kiya To Darna Kya) थी. इस फिल्म में काजोल लीड एक्ट्रेस थीं. वहीं अंजना सेकेंड लीड एक्ट्रेस थीं. फिल्म में सलमान खान और अरबाज खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में अंजना ने अरबाज संग रोमांस किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
विज्ञापन
6/9
'प्यार किया तो डरना क्या' का फेमस गाना 'तेरी जवानी बड़ी मस्त-मस्त है' (Teri Jawani Badi Mast Mast Hai) को अंजना और अरबाज खान पर फिल्माया गया था. इस गाने में अरबाज संग अंजना की केमिस्ट्री काफी धांसू लगी थी. उनके कर्ली बालों ने दर्शकों पर कयामत ढा दी थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
7/9
<br />'प्यार किया तो डरना क्या' के बाद अंजला ने चंद्रचूड़ सिंह, अरशद वारसी, मयूरी कांगो 'बेताबी' फिल्म की. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद अंजना ने हिंदी के साथ साउथ की फिल्में करने लगीं. आपको बता दें कि अंजना ने हिंदी की कुल 5 फिल्मों में काम किया है. उन्हें आखिरी बार फिल्म बाजार में देखा गया था जो साल 2002 में रिलीज हुई थी. वह फिल्म 'सोच' 'मुस्कान ' के लिए भी फेमस हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
8/9
बता दें कि साउथ फिल्मों में अंजना का बड़ा नाम है. नागार्जुन, नंदामुरी बालाकृष्णा, सुदीप और ममूटी जैसे टॉप स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया.उन्हें साल 1997 में आई तेलुगू प्रेमिंचुकुंदम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड मिला था. हालांकि अब उन्होंने साउथ फिल्मों को से ब्रेक ले लिया है. साउथ की फिल्म ज़िंदगी खूबसूरत है में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. साल 2012 के बाद उन्होंने न कोई साउथ की फिल्म और ना कोई हिंदी फिल्मों में काम किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
विज्ञापन
9/9
12 सालों से अंजना जावेरी कहां और क्या कर रही हैं इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल हैं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने मॉडल एक्टर पति तरुण अरोड़ा संग शादी रचाई है. तरुण अरोड़ा 'जब वी मेट' में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाने के लिए फेमस हैं. अब लाइमलाइट से दूर हो चुकीं अंजना अपना पति संग हैप्पी लाइफ गुजार रही हैं. हालांकि पहले से कहीं ज्यादा उनका लुक बदल चुका है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tarun_raj_arora)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
April 19, 2024, 14:31 IST
