43 साल का हैंडसम एक्टर, जिसने की 13 साल छोटी लड़की से शादी...अब हैं 2 बच्चों के पापा, जीते हैं लग्जरी लाइफ
Written by:
Agency:Local18
Last Updated:
Bollywood Couples Age Gap: बॉलीवुड के कुछ सितारों ने छोटी पार्टनर से शादी की. तो कुछ ने बड़ी से. एक अभिनेता तो ऐसे हैं जिन्होंने 13 साल छोटी लड़की को दुल्हनिया बनाया. दोनों ने अरेंज मैरिज की है. उम्र में चाहे अंतर जितना भी हो लेकिन दोनों एक साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. बॉलीवुड के इस फेमस कपल के 2 बच्चे भी हैं. पहचाना कौन?
विज्ञापन
1/8


जिस अभिनेता की हम बात कर रहे हैं वो हैं शाहिद कपूर. शाहिद ने किसी एक्ट्रेस और मॉडल की जगह मीरा राजपूत से शादी की. साल 2015 में दोनों की शादी हुई थी. दोनों की उम्र के अंतर की बात करें तो वो 13 साल है.
2/8


शाहिद और मीरा को मिलवाने का क्रेडिट उनके परिवार को जाता है. उस वक्त एक्टर फिल्म उड़ाता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे. उनका लुक देख मीरा ने पहले तो शादी के लिए मना ही कर दिया था. लेकिन बाद में हां कह दिया.
विज्ञापन
3/8
मीरा राजपूत दिल्ली से हैं. उन्होंने वसंत वैली स्कूल से पढ़ाई की और फिर श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन. पढ़ाई-लिखाई के बाद मीरा ने इंटर्नशिप की. 21 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी.
4/8
शाहीद और मीरा ने शादी से पहले एक दूसरे को समझने के लिए कुछ वक्त लिया. फिर शादी के लिए राजी हो गए. दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी.
5/8
मीरा बेशक एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी अभिनेत्री से कम नहीं है. वो स्किन केयर ब्रांड Akind की को फाउंडर हैं. इंस्टाग्राम पर मीरा को 4.8 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं.
विज्ञापन
6/8
मीरा और शाहिद की जोड़ी अब इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में से एक है. दोनों के फैशन सेंस और स्टाइल को फैंस बहुत पसंद करते हैं. मीरा अक्सर शाहिद के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
7/8
कपल के 2 बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. 2016 में दोनों की बेटी हुई थी जिसका नाम मिशा है. 2018 में दोनों का बेटा हुआ जिसका नाम जैन है.
8/8
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये है. वो फिल्मों और विज्ञापनों में काम करने के लिए मोटी फीस चार्ज करते हैं. कपल लग्जरी लाइफ जीता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
January 21, 2025, 13:30 IST
