लेडी सुपरस्टार की आखिरी फिल्म, नहीं था कोई हीरो, रूह कंपा देगी थ्रिलर कहानी, मूवी ने झटक लिए थे 9 अवॉर्ड
Written by:
Agency:News18India.com
Last Updated:
Last Film Of Lady Superstar: आज हम आपको लेडी सुपरस्टार की आखिरी फिल्म के बारे में बताते हैं. इस मूवी की कहानी ने लोगों की रूह को कंपा दिया था. कमाल की बात है कि इसमें कोई हीरो नहीं था, लेकिन हीरोइन के दम पर फिल्म ने धमाल मचा दिया था और साथ ही 9 अवॉर्ड भी जीत लिए थे.
विज्ञापन
1/8


<strong>नई दिल्ली.</strong> साल 2017 में एक फिल्म की जमकर चर्चा हुई. उसमें कोई हीरो नहीं, बल्कि हीरोइन थी. दमदार कहानी ने लोगों के दिलों को जीत लिया था. बदले (रिवेंज) की कहानी पर बनी फिल्म का जमकर डंका बजा था. इन दिनों यह मूवी ओटीटी पर तहलका मचा रही है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'मॉम' (Mom).
2/8


'मॉम' बॉलीवुड की शानदार क्राइम-थ्रिलर फिल्म है. इसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) ने लीड रोल निभाया था. फिल्म का पूरा भार उन्हीं के कंधों पर टिका हुआ था और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से श्रीदेवी ने फैंस के दिलों को जीत लिया था. अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. (फोटो साभार: IMDb)
विज्ञापन
3/8
इस फिल्म की पूरी कहानी श्रीदेवी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है और उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हुई. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी से महफिल लूट ली थी. 'मॉम' फिल्म में श्रीदेवी ने टीचर देवकी सबरवाल का किरदार निभाया था, जिसकी बेटी आर्या के साथ चार लोग मिलकर दुष्कर्म करते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
4/8
सबूतों की कमी की वजह से सभी आरोपी बरी हो जाते हैं और यह देवकी को नागवार गुजरता है. फिर फिल्म में ऐसा ट्विस्ट आता है कि पूरी कहानी पलट जाती है. देवकी ऐसा षड्यंत्र रचती है कि चारों आरोपी एक-एक करके ठिकाने लग जाते हैं. इस काम में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार भी साथ देता है. (फोटो साभार: IMDb)
5/8
श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' का डायरेक्शन रवि उदयवर ने किया था. गिरीश कोहली और कोणा वेंकट ने मिलकर फिल्म की कहानी भी लिखी है. इस फिल्म के लिए श्रीदेवी ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. यह श्रीदेवी के करियर की 300वीं फिल्म थी. (फोटो साभार: IMDb)
विज्ञापन
6/8
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'मॉम' ने दुनियाभर में टोटल 91.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ने टोटल 9 अवॉर्ड जीत लिए थे. (फोटो साभार: IMDb)
7/8
ठीक एक साल बाद साल 2018 में दुबई में एक घटना में श्रीदेवी का निधन हो गया था और इस तरह 'मॉम' उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. मालूम हो कि श्रीदेवी को लेडी सुपरस्टार कहा जाता था. वह अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं और उन्होंने लगभग सभी टॉप एक्टर्स के साथ काम किया था. (फोटो साभार: IMDb)
8/8
अगर आपने अभी तक श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' नहीं देखी है, तो आप इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 10 में से 7.2 है. यह 2 घंटे 18 मिनट की धांसू क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जो आपको सीट से उठने का मौका नहीं देगी. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
April 05, 2025, 19:10 IST
