10 Best South Films On OTT: पिछले कुछ सालों से साउथ की फिल्मों का बोलबाला हर जगह देखने को मिला है, चाहे वो सिनेमाघर हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म. आज हम आपके लिए 'वरिसु' और 'थुनिवु' सहित 10 ऐसी जबरदस्त साउथ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के साथ ओटीटी पर इन सबका आनंद उठा सकते हैं.
नई दिल्ली. आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर उभरा है, जहां दर्शक टीवी शोज से लेकर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज का आनंद घर बैठे पूरे परिवार के साथ उठा रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए साउथ की उन 10 शानदार फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप इस हफ्ते देख सकते हैं और ये सारी फिल्में किस-किस ओटीटी पर मौजूद हैं, चलिए आपको बताते हैं.
थुनिवु (Thunivu): अजित कुमार की ये फिल्म इसी साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. एच विनोथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब ओटीटी पर मौजूद है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
वारिसु (Varisu): विजय राजेंद्रन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन वामशी पेडिपल्ली ने किया है. यह फिल्म तो सिनेमाघरों में इसी साल 11 जनवरी को रिलीज हुई थी, और अब ये भी ओटीटी पर मौजूद है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं.
वलीमाई (Valimai): अजित कुमार की ये फिल्म पिछले साल 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, जिसे आप अब घर बैठे ओटीटी पर भी देख सकते हैं. यह फिल्म Zee5 पर मौजूद हैं.
कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2): निखिल सिद्धार्थ की ये फिल्म पिछले साल 13 अगस्त को रिलीज हुई थी. चंदू मोंदेती द्वारा इस फिल्म का आनंद अब आप ओटीटी पर भी उठा सकते हैं. इस फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं.
आरआरआर (RRR): एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछले साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे अब आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
777 चार्ली (777 Charlie): रक्षित शेट्टी की इस फिल्म की हर तरफ तारीफ हुई थी. किरणराज के (Kiranraj K) द्वारा यह फिल्म पिछले साल 10 जून को रिलीज हुई थी और अब ये फिल्म VOOT पर मौजूद है. तो आप घर बैठे ओटीटी पर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.
कंतारा (Kantara): ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म को पिछले साल 30 सितंबर को सिनमाघरों में रिलीज किया गया था. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी, लोगों को इस फिल्म का कंटेंट काफी पसंद आया था. आप इस फिल्म का आनंद अमेजन प्राइम वीडियो आर नेटफ्लिक्स दोनों पर उठा सकते हैं.
विक्रम वेधा (Vikram Vedha): आर. माधवन और विजय सेतुपति की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. 2017 में आई यह फिल्म अब तक लोगों के बीच काफी मशहूर है और इस फिल्म को आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
विक्रम (Vikram): कमल हासन और विजय सेतुपति की ये फिल्म पिछले साल 3 जून को रिलीज हुई थी और अपने रिलीज के साथ ही यह फिल्म हर तरफ छा गई थी. इस फिल्म का आनंद आप अब ओटीटी पर उठा सकते हैं. इस फइल्म को आप Zee5 और डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
सीता रामम (Sita Ramam): दुलकर सलमान की ये फिल्म पिछले साल 5 अगस्त को रिलीज हुई थी, यह एक शानदार लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दर्दनाक सफर, पलक झपकते ही मौत का मंजर, हादसे में पीड़ितों का आंखों देखा हाल
ओडिशा हादसे के बाद नहीं बढ़ाएं फ्लाइट का किराया- सरकार का एयरलाइंस को निर्देश
और बढ़ेगी अयोध्या की भव्यता, डिज्नीलैंड की तर्ज पर बनेगा थीम पार्क
ट्रेन हादसे में कितनी मौतें? मीडिया के सामने आंकड़ों पर उलझे ममता और रेल मंत्री
पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचते ही इन 2 अधिकारियों को किया फोन