जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. बॉलीवुड से लेकर साउथ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक्टर विजय शर्मा से पहले भारतीय क्रिकेटर और अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली (Virat Kohli) को भी डेट कर चकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के अफेयर की चर्चा खूब रही है.
33 साल की तमन्ना भाटिया और विराट कोहली के अफेयर की चर्चा साल 2012 में आई थी, जब दोनों की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. बताया जाता है कि दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और ये अलग हो गए.
विराट संग तमन्ना के ब्रेकअप की वजह को लेकर बताया जाता है कि इंडियन क्रिकेटर की नजदीकियां ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल के साथ बढ़ गई थीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने अफेयर की खबरों को लेकर रिएक्शन भी दिया था कि ऐड शूट के बाद दोनों ने कभी मुलाकात नहीं की थी.
इसके साथ ही तमन्ना भाटिया की अफेयर की चर्चा यहीं नहीं रुकी. उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक के साथ भी जुड़ा. दोनों को एक जूलरी शॉप में देखा गया था. इसके बाद से दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगी थी. साल 2017 में भी इनकी शादी की अफवाहें भी आई थी.
वहीं, इसके बाद तमन्ना भाटिया का नाम एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ भी जुड़ा. इन सभी खबरों से परेशान होकर उन्होंने एक स्टेटमेंट भी जारी किया था कि पहले 'एक्टर, फिर क्रिकेटर और अब डॉक्टर ऐसा लग रहा है कि मैं हसबैंड की शॉपिंग करने निकली हूं'.
एक्ट्रेस ने अपने अफेयर की सभी खबरों को बेबुनियाद बताया था और अकेली लाइफ में खुद को खुश भी बताया था. हालांकि, अब एक बार फिर से एक्ट्रेस का नाम रिलेशनशिन को लेकर खबरों में है. इस बार वो एक्टर विजय वर्मा को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, इस पर उनकी ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
(Photos- Tamannaah bhatia Instagram)
Delhi : PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर का मामला | Hindi News | Delhi Police | Latest News
Right To Health Protest Update : आज भी नहीं खुलेंगे अस्तपाल,प्रदर्शन आज भी रहेगा जारी | Ashok Gehlot
Viral Video: बच्चे को बैठाकर बाइक मोड़ रहा था पिता, अचानक आ गई कार!
रमजान का पहला रोजा कल है या परसो? घर बैठे ऐसे करें पता
Uttarakhand News: चेकिंग के दौरान युवक की हत्या, पुलिस और वनकर्मी हुए Arrest। Pithoragarh। Top News