एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं, इस बार भी निया का कुछ वैसा ही अवतार दखने को मिल रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने घर के एक कोने में बैठकर फोटोशूट करवाई है.
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं, इस बार भी निया का कुछ वैसा ही अवतार दखने को मिल रहा है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने घर के एक कोने में बैठकर फोटोशूट करवाई है. आपको बता दें कुछ दिन पहले ही निया ने अपने सपनों का घर खरीदा था. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
निया शर्मा (Nia Sharma) ब्लैक ड्रेस में अपने घर के एक कॉर्नर में बैठी दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
ब्लैक ड्रेस के साथ निया खुले बालों में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
निया शर्मा (Nia Sharma) की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram @niasharma90)
एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें नेटिजेंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ एक दिलचस्प कैप्शन दिया है. वे खुद को 'मलेफिसंट' बता रही हैं. इस शब्द का अर्थ अशुभ होने से है. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
एक्ट्रेस ने सफेद डेनिम के साथ चाहे बार्बी ट्यूब टॉप में हों या फिर एक मिनी स्कर्ट के साथ काले रंग के क्रॉप टॉप में, वे हर एक आउटफिट से अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
निया ने इस आउटफिट से भी फैशन एक्सपर्ट को इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस का फैशन सेंस गजब का है. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)
ओडिशा: मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, अब तक 70 की मौत, 350 यात्री जख्मी
मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा एक्सप्रेस, फिर कोरोमंडल से टकराई, ऐसे हुआ भयानक हादसा
ओडिशा रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, परिचितों की मिलेगी जानकारी
'किसी को बचाने की कोशिश नहीं...', पहलवानों के आरोपों पर बोले खेल मंत्री ठाकुर
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, डरा देने वाली हैं तस्वीरें